परिवार के 7 लोगों की हत्या करने वाली शबनम को भेजा गया रामपुर से बरेली जेल, जानिए बड़ी वजह
अपने प्रेमी के साथ मिलकर अपने परिवार के 7 सदस्यों की हत्या की दोषी और सुप्रीम कोर्ट से मौत की सजायाफ्ता अमरोहा की रहने वाली शबनम को रामपुर जिला जेल से बरेली जिला जेल लाया गया है. जेल के वरिष्ठ अधिकारी ने इसकी जानकारी दी. बरेली जिला जेल के अधीक्षक वी पी सिंह ने शबनम को यहां लाये जाने की सोमवार को पुष्टि की है.
मिली जानकारी के मुताबिक रामपुर जेल से शबनम की एक तस्वीर वायरल होने के बाद प्रशासन ने यह निर्णय किया. जेल प्रशासन ने शबनम की तस्वीर खींचने और वायरल करने वाले बंदी रक्षकों को सोमवार को निलंबित कर दिया है. तस्वीर वायरल करने के मामले में बंदी रक्षक नाहिद बी और शुएब खान को निलंबित किया गया है.