Hyundai Creta 2021 का नया SX Executive सस्ता वेरियंट लॉन्च, जानें कीमत एवं फीचर्स

The Chopal , New Delhi Hyundai Creta 2021 : देश की दूसरी सबसे बड़ी वाहन निर्माता कंपनी Hyundai Motor ने अपनी सबसे ज्यादा बिकने वाली कॉम्पैक्ट एसयूवी Creta (क्रेटा) का एक नया SX Executive (एसएक्स एग्जीक्यूटिव) ट्रिम लॉन्च किया है. नए SX एग्जीक्यूटिव ट्रिम को ह्यूंदै पेट्रोल मॉडल एवं ह्यूंदै क्रेटा डीजल मॉडल दोनों के लिए सिर्फ
 

The Chopal , New Delhi

Hyundai Creta 2021 : देश की दूसरी सबसे बड़ी वाहन निर्माता कंपनी Hyundai Motor ने अपनी सबसे ज्यादा बिकने वाली कॉम्पैक्ट एसयूवी Creta (क्रेटा) का एक नया SX Executive (एसएक्स एग्जीक्यूटिव) ट्रिम लॉन्च किया है. नए SX एग्जीक्यूटिव ट्रिम को ह्यूंदै पेट्रोल मॉडल एवं ह्यूंदै क्रेटा डीजल मॉडल दोनों के लिए सिर्फ मैनुअल ट्रांसमिशन के साथ उतारा गया है…

नए SX एग्जीक्यूटिव ट्रिम के 1.5-लीटर पेट्रोल (MT) वेरिएंट की कीमत 13.18 लाख रुपये और 1.5-लीटर डीजल (MT) वेरिएंट की कीमत 14.18 लाख रुपये है. SX ट्रिम की तुलना में, यह पेट्रोल और डीजल क्रेटा मॉडल दोनों के लिए 78 हजार 800 रुपए तक सस्ता है. काफी किफायती कीमत पर पेश किए गए ह्यूंदै क्रेटा एसएक्स वेरिएंट की तुलना में एसएक्स एक्जीक्यूटिव ट्रिम में बहुत सारे फीचर्स हटा दिए गए हैं. Hyundai Creta 2021

क्या खास है नए वेरिएंट में आइए जानतें है,

Hyundai Creta SX Executive और Hyundai Creta SX वेरिएंट के बीच डिफ्रेंस की बात करें तो नए सस्ते ट्रिम में कई फीचर्स नहीं मिलते हैं. जैसे क्रेटा एसएक्स एक्जीक्यूटिव में ब्लूलिंक कनेक्टिविटी सूट के साथ 10.25-इंच टचस्क्रीन सिस्टम स्टैंडर्ड तौर पर नहीं मिलता है. इसके बजाय, इसे एक एक्सेसरी के रूप में खरीदा जा सकता है, जिसके लिए अगल से कीमत चुकानी होगी. इसके अलावा, इस नया वेरिएंट में एक्सटीरियर क्रोम डोर हैंडल, Arkamys साउंड सिस्टम, वॉयस रिकग्निशन बटन जैसे कई फीचर्स नहीं मिलते हैं. फैक्टरी फिटेड फीचर्स में ब्लूटूथ माइक, स्टीयरिंग माउंटेड ऑडियो कंट्रोल्स, शार्क फिन एंटीना, रिअर व्यू कैमरा और यूएसबी पोर्ट मिलेंगे. वहीं बायर्स चाहें तो डीलरशप पर ही ऑडियो एसेसरीज भी इंस्टॉल करवा सकेंगे और इससे वारंटी पर कोई असर नहीं पड़ेगा.

आइए जानतें है क्या फीचर्स मिलते हैं

तो अब फिर सवाल यह उठता है कि ह्यूंदै क्रेटा के इस मिड लेवल वेरिएंट में क्या मिलता है. ह्यूंदै क्रेटा एसएक्स एक्जीक्यूटिव वेरिएंट में 17 इंच के अलॉय व्हील, पैनोरमिक सनरूफ, इंफोटेनमेंट सिस्टम के लिए 8-इंच टचस्क्रीन, एंड्रॉइड ऑटो और एपल कारप्ले कनेक्टिविटी, क्रूज कंट्रोल, ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल जैसे फीचर दिए गए हैं. सुरक्षा के लिहाज से इसमें इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल (ESC), हिल असिस्ट, रियर डिस्क ब्रेक जैसे सेफ्टी फीचर्स मिलते हैं. Hyundai Creta 2021

देखें इंजन एवं पावर

बात करें इंजन और पावर की तो ह्यूंदै क्रेटा एसएक्स एक्जीक्यूटिव ट्रिम में ह्यूंदै क्रेटा रेंज के अन्य वेरिएंट्स के जैसा ही इंजन मिलता है. 1.5-लीटर पेट्रोल इंजन 113 bhp का अधिकतम पावर एवं 144 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है. जबकि 1.5-लीटर डीजल इंजन 113 bhp का अधिकतम पावर और 250 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है. इन दोनों इंजन ऑप्शन के साथ 6-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स दिया गया है.

जून जुलाई में करें मक्का की खेती, होगा अच्छा मुनाफा, पढ़िए तकनीक, बुआई सहित पूरी जानकारी,