अगर AC खाता है ज्यादा बिजली, यह सेटिंग कीजिए हो जाएगी बल्ले-बल्ले!

AC Electricity Consumption :आपके घर में लगा एयर कंडीशनर (AC) बेहतर कूलिंग दे और साथ में बिजली की भी बचत करे इसके लिए भारत सरकार ने आपकी AC में डिफॉल्ट टेम्प्रेचर सेट कर दिया है. लेकिन ज्यादातर लोग इस बात से अनजान हैं. दरअसल, ऊर्जा मंत्रालय की सलाह के बाद ब्यूरो ऑफ एनर्जी एफिशिएंसी (BEE) ने वर्ष 2020 से देश में AC बेचने वाली सभी कंपनियों को एक डिफ़ॉल्ट टेम्प्रेचर सेट करने का निर्देश दिया गया था. अब सभी AC ऑन करने पर 24 डिग्री पर रहते हैं.

 
AC

AC Electricity Consumption : आपके घर में लगा एयर कंडीशनर (AC) बेहतर कूलिंग दे और साथ में बिजली की भी बचत करे इसके लिए भारत सरकार ने आपकी AC में डिफॉल्ट टेम्प्रेचर सेट कर दिया है. लेकिन ज्यादातर लोग इस बात से अनजान हैं. दरअसल, ऊर्जा मंत्रालय की सलाह के बाद ब्यूरो ऑफ एनर्जी एफिशिएंसी (BEE) ने वर्ष 2020 से देश में AC बेचने वाली सभी कंपनियों को एक डिफ़ॉल्ट टेम्प्रेचर सेट करने का निर्देश दिया गया था. अब सभी AC ऑन करने पर 24 डिग्री पर रहते हैं.

ये पढ़ें: Mandi Bhav: इंदौर मंडी में तुअर के भाव में आई गिरावट, डॉलर चना तेज, 29 मई के ताजा भाव

मंत्रालय का मानना है कि इस टेम्प्रेचर पर AC के चलने से वह बेहतर कूलिंग भी देता है और कम बिजली की खपत करता है, जिससे हर साल गर्मियों के मौसम में लाखों यूनिट बिजली बचाया जा सकता है. यहां हम आपको बताएंगे कि आपकी AC में कौन-सा डिफॉल्ट टेम्प्रेचर सेट है और उसके क्या फायदे हैं.

आपको बता दें कि भारत से पहले दुनिया के कई देशों की सरकारों ने AC के डिफॉल्ट टेम्प्रेचर को सेट किया है. जापान में AC का डिफॉल्ट टेम्प्रेचर 28 डिग्री, हॉन्गकॉन्ग में 25.5 डिग्री और ब्रिटेन में 24 डिग्री सेल्सियस तय किया गया है. वहीं ऑक्सफोर्ड और लंदन स्कूल ऑफ इकोनॉमिक्स जैसे कई बड़े शिक्षण संस्थानों में भी AC के मानक तापमान के लिए अलग-अलग नियम बनाए गए हैं.

AC को 24 डिग्री में चलाने पर क्या होता है?

दरअसल, AC का टेम्प्रेचर एक डिग्री बढ़ाने से 6% बिजली की बचत होती है. ऐसे में न्यूनतम तापमान को 21 डिग्री के बजाय 24 डिग्री पर सेट करने से 18% एनर्जी बचेगी. एक्सपर्ट्स के मुताबिक, AC का तापमान कम रखने पर कंप्रेसर को कूलिंग के लिए ज्यादा मशक्कत करनी पड़ती है और ऐसे में वह ज्यादा बिजली खर्च करता है.

ये पढ़ें: केवल 2 हजार का मटका बिका 50 लाख का, ऐसा क्या किया मटके के साथ..सब हैरान

सरकार ने तय किया 24 डिग्री का टेम्प्रेचर

आपको दें कि ऊर्जा मंत्रालय के निर्देश पर देश में AC बनाने वाली सभी कंपनियां इस नियम का पालन कर रही हैं. भारत में बिकने वाली हर AC में 24 डिग्री का टेम्प्रेचर पहले से सेट होता है. यानी जब आप कभी भी आप AC ऑन करेंगे तो वह बिना तापमान सेट किए 24 डिग्री के डिफॉल्ट टेम्प्रेचर पर चलेगा. हालांकि, AC को ऑन करने के बाद सुविधा के अनुसार टेम्प्रेचर को कम या ज्यादा किया जा सकता है.

एक्सपर्ट्स का यह भी कहना है कि असल में AC कमरे के तापमान को 18 डिग्री पर ले जाने के लिए बने ही नहीं होते. आमतौर पर AC का तापमान 18-20 डिग्री सेल्सियस पर सेट होता है और लोग उसे बदलने की जहमत भी नहीं उठाते. ऐसा करने पर AC कम एफिसिएंट हो जाते हैं और ज्यादा बिजली खाते हैं.

ये पढ़ें: Cheetah Update: मध्य प्रदेश के कुनो नेशनल पार्क में 3 चीता शावकों की मौत, चौथे के बचाव के लिए जुटे अधिकारी.