The Chopal

केवल 2 हजार का मटका बिका 50 लाख का, ऐसा क्या किया मटके के साथ..सब हैरान

Qing Dynasty: दोनों मटको की तस्वीरें भी सामने आई हैं. जब इसकी तस्वीरें शेयर की गईं तो यूजर्स काफी हैरान हो गए, क्योंकि ये मटके तो बहुत छोटे हैं. इनकी कीमत पचास लाख कैसे लग गई? जब इस बात का राज खुला तब काफी लोगों को पता चल पाया है.

   Follow Us On   follow Us on
ff

Chinese Jars Sale: कई बार हम देखते हैं कि देश-विदेश में जब बोली लगती है तो मामूली सी दिखाई देने वाले सामानों की कीमत बहुत ज्यादा लग जाती है. इतनी ज्यादा कि उसकी कल्पना नहीं की जाती है. इसी कड़ी में हाल ही में ब्रिटेन की एक बाजार में चीन के एक मटके की कीमत इतनी ज्यादा लग गई कि वह अपनी असली कीमत से कई गुना कीमत दे गया. यह सिर्फ दो हजार में खरीदा गया था और इसने पचास लाख की कमाई करा दी.

दरअसल, इंटरनेशनल मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक यह चीन का यह मटका कोई आम मटका नहीं था बल्कि बहुत पुराना जार था. बताया गया कि ब्रिटेन में एक शख्स ने दो हजार खर्च करके दोनों मटके खरीदे थे. उसे इन जारों पर बनी नक्काशी बेहद पसंद आई थी. लेकिन बाद में पता चला कि ये जार 18वीं शताब्दी के हैं और चाइना के राजपरिवार से जुड़े हुए हैं.

जैसे ही उस शख्स को इस बात का पता चला, उसने कई एक्सपर्ट्स के माध्यम से जानकारी इकट्ठा की और सच में यह सामने आया कि यह उसी जमाने का जार है और इसकी कीमत अंतरराष्ट्रीय बाजार में काफी ज्यादा लग सकती है. इसी बात को लेकर वह इस जार की बोली लगाने में लग गया और आखिरकार वही हुआ जो वह चाहता था.

इन दोनों मटकों की कीमत पचास लाख आंकी गई. एक अन्य रिपोर्ट के मुताबिक फिलहाल जार को खरीदने वाले की शख्स की पहचान उजागर नहीं की गई है. जार के बारे में बताया गया कि ये जार 18वीं शताब्दी में किंग राजवंश (Qing Dynasty) के शाही भट्ठों में बनाए गए थे. इन पर लाल, पीले व नीले रंग की फूल-पत्तियां बनी हुई हैं. इस पर की गई नक्काशी काफी कमाल की है.

व्हाट्सएप ग्रुप में जुड़ने के लिए : यहां पर दबाएं

Also Read: नोखा मंडी भाव 20 मई 2023: सरसों, जौ, जीरा, धनिया, तारामीरा, इसबगोल सभी फसलों का भाव

News Hub