अगर लगा लिया यह पंखा तो याद नहीं आएगा AC-कूलर, दहकती गर्मी में भी सर्दी का नजारा!

 

THE CHOPAL - भारत में अब तेज गर्मी पड़ने लगी है.आपको बता दें कि AC और कूलर के वाटर स्प्रिंकलर फैन भी आते हैं. ये फैन हवा और पानी के साथ मिलकर तापमान को कम करने के काम आते हैं. लेकिन, अधिकतर ऐसे फैन जरूरत से अधिक पानी की बौछार करने लग जाते हैं. इतना कि सामने बैठा व्यक्ति भीग जाए. ऐसे फैन्स को मिस्ट क्रिएट करने के लिए बनाया भी जाता है. लेकिन, ये मिस्ट की जगह पानी की ही बौछार करने लग भी जाते हैं. लेकिन, अगर आप एक अच्छा मिस्ट फैन खरीदें तो ये इनडोर या आउटडोर जैसी दोनों जगहों पर आपको काफी कूलिंग देते हैं.

ये भी पढ़ें - Weather: राजस्थान के डीडवाना में भयंकर तबाही का मंजर, भीषण आंधी व तूफान से भारी नुकसान

Orient Electric Cloud 3 Fan

हम बात कर रहे हैं Orient Electric Cloud 3 Fan की. इसकी कीमत 15,999 रुपये है और इसे हाल ही में भारत में पेश किया गया है। कंपनी के दावे के अनुसार ये आइडियल कंडीशन में तापमान को 12 डिग्री तक कम भी कर सकता है. इसमें क्लाउडचिल टेक्नोलॉजी भी दी गई है. ये टेक्नोलॉजी वाटर पार्टिकल्स को नैनो पार्टिकल्स में चेंज करती है. इसके बाद फैन में लगे चेसिस के जरिए ये बाहर निकलते हैं. इस फैन में भी पानी डालना भी होता है. इसका वाटर टैंक 4.5 लीटर कैपेसिटी वाला है. इससे ये आराम से 8 घंटे तक चल भी सकता है. आप चाहे वाटर टैंक में आइस भी ऐड कर सकते हैं.