The Chopal

Weather: राजस्थान के डीडवाना में भयंकर तबाही का मंजर, भीषण आंधी व तूफान से भारी नुकसान

   Follow Us On   follow Us on
राजस्थान के डीडवाना में भयंकर तबाही का मंजर

THE CHOPAL - उत्तर भारत में एक्टिव हुए इस पश्चिमी विक्षोभ और अरब सागर में बने नए साइक्लोनिक सर्कुलेशन का असर पिछले 2 दिनों से डीडवाना में भी देखने को मिल भी रहा है। आपको बता दे की जिले में पिछली सुबह से ही मौसम के मिजाज में बदलाव देखने को भी मिला, जिसके बाद शाम होने तक काफी ज्यादा तेज हवाओं का दौर शुरु भी हो गया। आपको बता दे की वहीं रात में भी इलाके में भीषण तूफान आने के वजह से  आम जनता के जीवन अस्त व्यस्त भी हुआ है.

ये भी पढ़ें - किसानों के लिए बहुत बड़ी चिंता की बात, IMD के अनुसार इस बार चौपट होगी फसल

जानकारी के मुताबिक डीडवाना क्षेत्र में करीब 9 बजे के लगभग अचानक बहुत तेज आंधी-तूफान का दौर शुरु भी हुआ. जानकारों के अनुसार यह तूफानी हवाएं करीब  70 KM प्रतिघंटा की रफ्तार से भी चली, जिसमें हवाओ के साथ-साथ तेज बरसात भी देखने को मिली है। वहीं कई हिस्सों आंधी-बरसात की वजह से पेड़ उखड़ने और विद्युत पोल उखड़ने की भी सूचना प्राप्त भी हुई है. तूफान के कारण से हालांकि विद्युत आपूर्ति पहले ही बंद भी कर दी गई.

 एक दर्जन से अधिक बिजली के खंबे गिरे -

अब तक मिली जानकारी के मुताबिक केवल डीडवाना शहरी इलाके में ही एक दर्जन से अधिक बिजली के खंबे गिर भी गए हैं। आपको बता दे की वही मेगा हाइवे पर निमोद के पास बड़ा रोड़ सिग्नल बोर्ड गिरने से हाइवे पूरी प्रकार से ब्लॉक भी हो गया है। आपको बता दे की डीडवाना के बलदेव राम मिर्धा स्टेडियम मे चल रहे हैंडीक्राफ्ट मेले का डोम भी धारासायी भी हो गया। इस तेज तूफ़ान के कारण से इलाके के सभी पेट्रोल पम्प को इमरजेंसी शटडाउन भी कर दिया गया है.

भंकयर तबाही का मंजर

राजस्थान के अन्य हिस्सों में भी पश्चिमी विक्षोभ के नए सिस्टम का असर देखने को मिला भी है। लाडनूं के कई हिस्सों में तूफान ने भारी तबाही मचाई भी है। यहां के जमालपुरा इलाके में टिन शेड से बने तिरपाल गोदामों को काफी ज्यादा नुकसान भी हुआ है, जबकि दर्जनों बिजली के खंबे उखड़ जाने से 31 फीडरों में बिजली सप्लाई ठप भी हो गई है।