राजस्थान में मौसम का कहर जारी, सिर पर ओले गिरने से दादा पोते की मौत 

 

The Chopal: वेस्टर्न डिस्टर्बेंस के राजस्थान में ऐक्टिव होने का असर आज सबसे ज्यादा जोधपुर, जयपुर, बीकानेर के साथ साथ अजमेर संभाग के कई जिलों में दिखाई देगा. आज भी 70-80KM प्रति घंटे की रफ्तार से तेज आंधी आने का अनुमान हैं. 

मौसम विभाग जयपुर द्वारा 7 जिलों के लिए ऑरेंज और तीन जिलों के लिए येलो अलर्ट के साथ बारिश-आंधी के समय सुरक्षित स्थानों पर रहने के लिए कहा गया है.

कल यानि रविवार को आई आंधी ने उत्तर-पश्चिमी राजस्थान के जिलों में भारी कहर ढाया है. कई जगह पेड़, मोबाइल टॉवर, कच्ची दीवारें गिर तक गिर गई. 80KM की स्पीड से भी अधिक तेज आए इस अंधड़ के कारण बीकानेर, जोधपुर और नागौर एरिया में विजिबिलीटी काफी कम थी.

बीकानेर में टूट 11 साल का रिकार्ड 

बीकानेर में रविवार दोपहर बाद बदले मौसम से हुई तेज बारिश ने 11 साल का रिकॉर्ड तोड़ा है. वर्ष 2014 में 17 मई को 50.4MM बरसात एक दिन में हुई थी, परंतु कल 72.8MM बारिश हुई, जो पिछले 11 साल में मई महीने में एक दिन में सबसे अधिक दर्ज की गई.

उधर, जोधपुर में भी कल देर रात जमकर बारिश हुई. यहां 48MM बारिश दर्ज हुई. जोधपुर-बीकानेर के साथ साथ कल डूंगरपुर, हनुमानगढ़, चूरू, सवाई माधोपुर, झुंझुनूं, बारां, झालावाड़, जैसलमेर, नागौर, बांसवाड़ा सहित कई जिलों में बारिश हुई.

मौसम विशेषज्ञों के अनुसार बैक टू बैक दो वेस्टर्न डिस्टर्बेंस आने से आंधी-बारिश का दौर 1 जून तक चलेगा. आज और कल तो कई जगह आंधी के साथ मध्यम से भारी बारिश भी हो सकती है. विशेषज्ञों के मुताबिक एक साइक्लोनिक सर्कुलेशन मध्य पाकिस्तान और एक हरियाणा के ऊपर बना हुआ है. इन सभी सिस्टम के कारण वेदर एक्टिविटी 1 जून तक होती रहेगी.

ये भी पढ़ें - क्यों आम बात होती जा रही है बार बार सूखा पड़ने की, जानिए क्या है कारण