The Chopal

PNB बैंक ग्राहको को बहुत बड़ा झटका, पैसे न निकलने पर भी देना होगा चार्ज

   Follow Us On   follow Us on
PNB बैंक ग्राहको को बहुत बड़ा झटका,

THE CHOPAL: अगर आपका भी अकाउंट PNB में है तो ये खबर आपको झटका भी दे सकती है। आज से अगर आप बिना बैलेंस के ATM चेक भी करते हैं या आपके ATM से पैसे भी नहीं निकलते हैं तो आपको इसके लिए एक्स्ट्रा चार्ज भी देना पड़ेगा। आपको इस बात की जानकारी बैंक ने खुद अपनी ऑफिशियल वेबसाइट पर भी दी है। इसके साथ ही बैंक अपने ग्राहकों को मेसेज के माध्यम भी इस बात की जानकारी दे भी रहा है। बता दें, नियम के अनुसार, आपको अकाउंट में मिनिमम बैलेंस रखना जरूरी भी होता है. अगर आप ऐसा नहीं करते हैं तो बैंक आपके अकाउंट से पेनल्टी चार्ज भी काट लेते हैं। आईये आपको बताते हैं कि बैंक फेल्ड ट्रांजेक्शन पर कितना चार्ज भी ले रहा है। 

ASLO READ - LPG Price : आदमी को बड़ी राहत रसोई गैस हुई सस्ती, कमर्शियल LPG के मूल्य में अब ₹172 की कटौती, जाने ताज़ा कीमत 

चार्ज -

PNB फेल्ड ट्रांजेक्शन पर 10 RS GST के साथ चार्ज भी करेगा। यानि अगर आपके अकाउंट में मिनिमम बैलेंस नहीं मेंटेन है और आप ATM में बैलेंस चेक करने के लिए कार्ड भी डालते हैं तो आपको 10 रुपये GST के साथ पेनल्टी चार्ज भी देना पड़ेगा. वहीं, अगर आपके अकाउंट में मिनिमम बैलेंस है लेकिन किसी टेक्निकल दिक्कत की वजह से आप पैसे नहीं निकाल सके और ट्रांजेक्शन फेल भी हो गई है तो पेनल्टी लगने पर आप इसकी शिकायत भी कर सकते हैं. अगर आप बैंक में फेल्ड ट्रांजेक्शन की शिकायत भी करते हैं तो शिकायत मिलने के 3 से 7 दिन के अंदर बैंक आपका पैसा वापस भी कर देगा. वहीं, अगर 30 दिन में आपका पैसा वापस नहीं आता है तो बैंक आपको हर दिन के हिसाब से 100 रुपये मुआवजा भी देगा.

फेल्ड ट्रांजेक्शन-

आपकी ट्रांजेक्शन टेक्निकल दिक्कत की वजह से अगर फेल भी होती है तो आपको इसकी शिकायत बैंक में करनी भी होगी। आप इसके लिए बैंक द्वारा जारी किये गए 1800180222 और 18001032222 नंबर्स पर शिकायत कर सकते हैं.