Gold Price: फिर से सातवें आसमान पर गोल्ड का रेट, जाने अपडेट
THE CHOAPL (Gold Price Update): अगर आप भी गोल्ड, सिल्वर या फिर इसके गहने खरीदना भी चाहते हैं तो आपके लिए बहुत जरूरी खबर भी है। आपको बता दे की एकबार फिर गोल्ड महंगाई का इतिहास रच भी दिया। बुधवार को गोल्ड और सिल्वर के भाव में बड़ी तेजी भी दर्ज की गई। आपको बता दे की इस तेजी के बाद गोल्ड एकबार फिर महंगाई के अपने पुराने रिकॉर्ड तो तोड़कर नया रिकॉर्ड भी बना दिया है। आपको बता दे की फिलहाल गोल्ड अपने सर्वोच्च स्तर से अब 60781 रुपये प्रति 10 ग्राम और सिल्वर 73834 रुपये प्रति KG के दर से बिकने भी लगी।
ALSO READ - Journey : भारत का पहला मोबाइल कॉल, लगा था सुनने का इतना चार्ज, जाने वो शख्स
आपको बता दे की बुधवार को गोल्ड अब 1066 रुपये प्रति 10 ग्राम की दर से महंगा होकर अब 60781 रुपये प्रति के स्तर पर बंद भी हुआ। आपको बता दे की जबकि पिछले कारोबारी दिन सोमवार को गोल्ड 36 रुपये प्रति 10 ग्राम की दर से सस्ता होकर 59715 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर पर बंद भी हुआ था। आपको बता दे की बुधवार को गोल्ड के साथ-साथ सिल्वर की दाम में भी बड़ी तेजी दर्ज भी की गई। आपको बता दे की बुधवार को सिल्वर 2134 रुपये की बड़ी तेजी के साथ 73834 रुपये प्रति KG पर बंद हुई। जबकि सोमवार को सिल्वर 118 रुपये की उछाल के साथ 71700 रुपये प्रति KG पर बंद हुई थी। आपको बता दें कि महावीर जयंती के कारण से मंगलवार को बाजार बंद भी था।
ALSO READ - Weather News: इन राज्यों में अचानक मौसम बदला, IMD का अलर्ट जारी
14 से 24 कैरेट गोल्ड का ताजा रेट -
आपको बता दे की इस तेजी के बाद 24 कैरेट वाला गोल्ड अब 1066 रुपया महंगा होकर अब 60781 रुपये, 23 कैरेट वाला गोल्ड अब 1062 रुपया महंगा होकर अब 60538 रुपये, 22 कैरेट वाला गोल्ड अब 976 रुपया महंगा होकर अब 55675 रुपये, 18 कैरेट वाला गोल्ड अब 800 रुपया महंगा होकर अब 45586 रुपये और 14 कैरेट वाला गोल्ड अब 624 रुपया महंगा होकर अब 35557 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर पर कारोबार भी कर रहा है। आपको बता दें कि एमसीएक्स और अंतरराष्ट्रीय बाजार के गोल्ड और सिल्वर के भाव बिना टैक्स के होते हैं, इसलिए भारत के बाजारों के भाव से में अंतर साफ भी दिखता है।
ऑलटाइम हाई -
आपको बता दे की बाद में गोल्ड अपने ऑलटाइम हाई से अब 10030 रुपये प्रति 10 GM महंगा भी बिक रहा है। बता दें कि इससे पहले गोल्ड ने 31 MARCH 2022 में अपना ऑलटाइम हाई भी बनाया था। आपको बता दे कि उस समय गोल्ड 59751 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर तक चला भी गया था। वहीं सिल्वर अभी भी अपने उच्चतम स्तर से लगभग 6146 रुपये प्रति किलो की दर से सस्ता भी मिल रहा था। आपको बता दे की सिल्वर का अबतक का उच्चतम स्तर करीब 79980 रुपये प्रति किलो है।