Sirsa Crime : सिरसा के गांव में डेयरी से दूध लाते समय अपने फूफा को मारी गोली, हालत गंभीर

The Chopal , Sirsa Sirsa Crime : हरियाणा में जिले सिरसा के गांव ढुंढ़ियांवाली में बीती शाम जमीनी विवाद के चलते एक व्यक्ति की पीठ पर गोली मार दी. घायल को गंभीर हालत में नागरिक अस्पताल में भर्ती करवाया गया है. जहां से फिर उसे रेफर कर दिया है. रानियां पुलिस को दी शिकायत में
   Follow Us On   follow Us on
Sirsa Crime : सिरसा के गांव में डेयरी से दूध लाते समय अपने फूफा को मारी गोली, हालत गंभीर

The Chopal , Sirsa

Sirsa Crime : हरियाणा में जिले सिरसा के गांव ढुंढ़ियांवाली में बीती शाम जमीनी विवाद के चलते एक व्यक्ति की पीठ पर गोली मार दी. घायल को गंभीर हालत में नागरिक अस्पताल में भर्ती करवाया गया है. जहां से फिर उसे रेफर कर दिया है.

Sirsa Crime : सिरसा के गांव में डेयरी से दूध लाते समय अपने फूफा को मारी गोली, हालत गंभीर
सांकेतिक तस्वीर

रानियां पुलिस को दी शिकायत में सुखदीप कौर निवासी ढुंढ़ियांवाली ने बताया कि वह एक आशा वर्कर है एवं उसका पति रविंद्र गांव में डॉक्टर है. बुधवार रात करीब 7:30 बजे उसका पति रविंद्र कुमार पैदल डेयरी से दूध लाने गया था. सुखदीप कौर ने बताया कि रास्ते में बाइक पर आए उसके भतीजे प्रदीप कुमार निवासी तलवाड़ा खुर्द ने उसके पति की पीठ पर गोली मार दी.

फिर तुरंत वारदात को अंजाम देते ही बाइक पर सवार होकर भाग गया. रविंद्र को जिला सिरसा के सामान्य अस्पताल में भर्ती करवाया जहां से उसे रेफर कर दिया. परिजन उसे इलाज के लिए लुधियान के सीएमसी अस्पताल में लेकर गए है. सुखदीप कौर ने बताया कि उसके पति की तलवाड़ा खुर्द में ससुराल है. सुखदीप कौर ने बताया कि जमीन को लेकर उसका अपनी भाभी मंजू रानी से विवाद है. Sirsa Crime

जमीन के विवाद के चलते ही उसकी भाभी मंजू, भतीजे प्रदीप व उसके दोस्त मनदीप निवासी ढाणी मौजूवाली ने मिलीभगत कर उसके पति पर गोली चलाई. वारदात की सूचना मिलते ही रानियां थाना की जीवननगर चौकी पुलिस की टीम उपनिरीक्षक मौके पर पहुंची. रानियां क्षेत्र थाना पुलिस ने सुखदीप कौर के बयान पर प्रदीप कुमार, उसकी मां मंजू रानी निवासी तलवाड़ा खुर्द एवं मनदीप सिंह निवासी ढाणी मौजूवाली के खिलाफ अलग-अलग धाराओं के तहत अभियोग दर्ज किया है.

हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री ओपी चौटाला लड़ सकतें है चुनाव या नहीं, देखें आयोग का नियम,

रिश्ते हुए शर्मसार- गांव में मंदिर के पुजारी ने 10वीं कक्षा में पढ़ रही अपनी ही सगी बेटी से किया दुष्कर्म,