समाजसेवी कप्तान मीनू बैनिवाल ने आज दिया 1 करोड़ 01 लाख का दान, देखें पूरी लिस्ट
( सिरसा-नेठराना) ऐलनाबाद हलके के समाजसेवी कप्तान मीनू बेनीवाल इलाके में तेजी से विकास की गंगा बहा रहे हैं। वह कार्यक्रमों के द्वारा गांव-गांव में पहुंचकर जरूरतमंद लोगों और गांव की आवश्यकताओं को पूरा कर रहे हैं। जिसमें चाहे युवाओं की कोई मांग हो या बुजुर्गों की कोई मांग हो तुरंत मांग को स्वीकार कर उसको पूरा कर रहें है।
समाजसेवी मीनू बैनीवाल ने दिल खोलकर दिया गौशाला में दान, नेठराना की गौशाला में कुल 1 करोड़ से ज्यादा का दिया चंदा कप्तान मीनू बैनीवाल का नेठराना गांव में भव्य स्वागत, हजारों की संख्या में पहुंचे स्थानीय लोग
गौशाला कमेटी की तरफ से किया गया भव्य आयोजन, गांव में युवाओं के लिए दी लाइब्रेरी नेठराना से गुसाइवाला के कच्चे रास्ते पर बनेगी सड़क, स्थानीय लोगों का सीधे चौपटा, सिरसा, भट्टू से होगा जुड़ाव
( सिरसा-नेठराना) ऐलनाबाद हलके के समाजसेवी कप्तान मीनू बेनीवाल इलाके में तेजी से विकास की गंगा बहा रहे हैं। वह कार्यक्रमों के द्वारा गांव-गांव में पहुंचकर जरूरतमंद लोगों और गांव की आवश्यकताओं को पूरा कर रहे हैं। जिसमें चाहे युवाओं की कोई मांग हो या बुजुर्गों की कोई मांग हो तुरंत मांग को स्वीकार कर उसको पूरा कर रहें है।

ऐलनाबाद हलके के अलग अलग गांवों में बड़ी सौगातों के बाद अब कप्तान मीनू बैनीवाल ने हरियाणा के सीमावर्ती राजस्थान के बड़े गांव नेठराना में लोगों को बड़ी सौगातें दी है। आज समाजसेवी मीनू बैनीवाल नेठराना गांव में पहुंचे थे, जहां पर स्थानीय लोगों और गौशाला कमेटी की तरफ से भव्य स्वागत किया गया।
इस मौके पर गौशाला कमेटी की मांगों को तुरंत ही पूरा करते हुए कप्तान मीनू बैनीवाल की टीम ने श्रीराम सागर गौशाला में करीब 1 करोड़ एक लाख रुपये का दान दिया है। गौशाला में कप्तान मीनू बैनीवाल की तरफ से ट्रैक्टर ट्राली और गांव में युवाओं के लिए लाईब्रेरी की स्थापना के लिए 11 लाख रुपये दिये।
इस दौरान स्थानीय लोगों ने सिरसा चौपटा भट्टू से जुड़ाव के लिए नेठराना से गुसाईवाला सड़क की मांग की थी जिसको कप्तान मीनू बैनीवाल ने बनवाने की बात कही।

इस प्रकार से दी गई दान राशि
- निरबान ग्राम पंचायत की तरफ से 10 लाख रुपये गऊशाला में दान
- रूपावास ग्राम पंचायत की तरफ से 10 लाख रुपये गऊशाला में दान
- ग्राम पंचायत गुसाइवाला की तरफ से 10 लाख रुपये का दान दिया
- रूपाना खुर्द की तरफ से 10 लाख रुपये का दान दिया गया
- रायपुरिया गांव की तरफ से 10 लाख रुपये का दान
- बरासरी गांव की तरफ से 10 लाख रुपये भेंट किये गए
- राजपुरा साहनी की तरफ से 11 लाख रुपये गऊशाला को दान दिए
- कुताना ग्राम पंचायत की तरफ से 10 लाख रुपए दान दिए
- बरूवाली सेकंड की तरफ से 12 लाख रुपए गौशाला में दान दिए
- समाजसेवी कप्तान मीनू बैनीवाल की तरफ से गौशाला में ट्रैक्टर ट्रॉली भेंट किया गया
- गांव में युवाओं की पढाई के लिए 11 लाख रुपये लाइब्रेरी के लिए दिये गए
- नेठराना से गुसाईवाला तक सड़क का निर्माण होगा
इस मौके पर रणबीर बैनीवाल, बंशीलाल, नंदलाल बैनीवाल, विनोद सरपंच, देवीलाल खालिया, रायसिंह बांदर, सुदेश रुपाणा, अनिल कासनिया, रणजीत बाना, एडवोकेट राजेंद्र सरपंच, सोहनलाल बैनीवाल पूर्व सरपंच, सुमेर राठौड़ गौशाला प्रधान, भगत राम उपप्रधान, रमेश बिश्नोई, मानसिंह खाती, बृजलाल माली, मंगलसेन एंचरा, प्रदीप शर्मा, ओमप्रकाश दहिया, भगतराम बैनीवाल समेत कई गणमान्य लोग मौजूद रहे.
