गिगोरानी माइनर पुलिया पर टुटी हुई है रैलिंग और सिरसा-भादरा मार्ग पर पुरानी हो चुकी रिफ्लेक्टर पोस्ट की टेप,

THE CHOPAL NEWS सिरसा चौपटा नाथूसरी चौपटा से भादरा रोड पर गिगोरानी माइनर, खेडी माइनर पर पुलिया पर रेलिंग नहीं होने से सर्दी में धुंध के मौसम में हादसे का डर बना हुआ हैं, लेकिन प्रशासन आंखे मूदे बैठा हैं, जिसको बनवाने के लिए शहीद चंद्रशेखर आजाद युवा क्लब ने हरियाणा सरकार व जिला प्रशासन
   Follow Us On   follow Us on

THE CHOPAL NEWS

सिरसा चौपटा  नाथूसरी चौपटा से भादरा रोड पर गिगोरानी माइनर, खेडी माइनर पर पुलिया पर रेलिंग नहीं होने से सर्दी में धुंध के मौसम में हादसे का डर बना हुआ हैं, लेकिन प्रशासन आंखे मूदे बैठा हैं, जिसको बनवाने के लिए शहीद चंद्रशेखर आजाद युवा क्लब ने हरियाणा सरकार व जिला प्रशासन को पत्र भेजकर मांग उठाई हैं,

चंद्रशेखर आजाद युवा क्लब के अध्यक्ष शिवशंकर सहारण ने बताया कि धुंध का मौसम होने के कारण वाहनों का आवागमन ज्यादा रहता है लेकिन पुलिया पर रेलिंग में होने के कारण हादसों का डर सदैव बना रहता है उन्होंने प्रशासन से मांग उठाई है कि मुख्य मार्ग सिरसा से भादरा मार्ग पर सभी पुलिया का निरीक्षण कर जल्दी से रेलिंग लगाई जाए और ताकि धुंध के समय में हादसा ना हो इसके लिए रिफ्लेक्टर पोस्ट की पुरानी हो चुकी रिफ्लेक्टर टैप नई लगाई जाए ताकि वाहनों चालाको को दुर्घटनाओं से बचाव किया जाए,