The Chopal

प्रदेश में इनैलो का बढ़ रहा तेजी से ग्राफ, कार्यकारिणी बैठकों में जुट रही भारी भीड़, जानिए बड़ी वजह

The Chopal, Haryana OP Chautala : जैसा की आप सब जानतें है इनेलो सुप्रीमो ओमप्रकाश चौटाला शुक्रवार सुबह तिहाड़ जेल से रिहा हो चुके है. ओम प्रकाश चौटाला के जेल से बाहर आने के बाद अब इनेलो का ग्राफ तेजी से ऊपर की तरफ बढ़ना शुरू हो चूका है. इसका सीधा नुकसान दूसरी पार्टियों को
   Follow Us On   follow Us on
प्रदेश में इनैलो का बढ़ रहा तेजी से ग्राफ, कार्यकारिणी बैठकों में जुट रही भारी भीड़, जानिए बड़ी वजह

The Chopal, Haryana 

OP Chautala : जैसा की आप सब जानतें है इनेलो सुप्रीमो ओमप्रकाश चौटाला शुक्रवार सुबह तिहाड़ जेल से रिहा हो चुके है. ओम प्रकाश चौटाला के जेल से बाहर आने के बाद अब इनेलो का ग्राफ तेजी से ऊपर की तरफ बढ़ना शुरू हो चूका है. इसका सीधा नुकसान दूसरी पार्टियों को होगा. गांवों का जो किसान व मजदूर वर्ग जो दूसरी पार्टियों से जुड़ गया था वह अब वह वापस इनेलो में आना शुरू हो गया है. इसका साफतौर पर अंदाजा इनैलो की सभी में जिला कार्यकारिणी की मीटिंगों में भारी भीड़ देखकर लगाया जा सकता है.

प्रदेश में इनैलो का बढ़ रहा तेजी से ग्राफ, कार्यकारिणी बैठकों में जुट रही भारी भीड़, जानिए बड़ी वजह
पूर्व सीएम ओमप्रकाश चौटाला

बता दें की ओमप्रकाश चौटाला की रिहाई की खबर मिलने से सभी जिलों कार्यकारिणी की मीटिंग में पूरा हाल खचाखच भरे रहते है. मीटिंग में ऐसे कार्यकर्ता भी मौजूद थे, जो कई साल से इनेलो से किनारा किए हुए थे. आलम यह था कि हाल में पैर रखने की जगह भी नहीं मिल रही. यह देखकर खुद कार्यकर्ता तो खुश थे ही, इनेलो नेताओं के चेहरों पर अलग ही खुशी नज़र आ रही है.

कार्यकर्ताओं की भीड़ देखकर अभय चौटाला के चेहरे पर भी चमक अलग ही दिखाई दे रही है. चौधरी देवीलाल की विचारधारा को पसंद करने वाले काफी कार्यकर्ता जो दूसरी पार्टियों में चले गए थे, वे अभय चौटाला की मीटिंगों में पहुंच रहें है. इन कार्यकर्ताओं का उत्साह देखकर गदगद हुए अभय चौटाला यह कहने से भी नहीं चूके कि प्रदेश के अगले मुख्यमंत्री चौधरी ओमप्रकाश चौटाला ही होंगे.

किसान-मजदूर की एकता से मजबूत होगी आईएनएलडी 

इनेलो नेता कर्ण सिंह अलेवा बताते हैं कि कभी बसपा के वरिष्ठ नेता रहे प्रकाश भारती अपनी पूरी टीम के साथ इनेलो में शामिल हो गए थे. इस टीम में नरेश सारण, चतर सिंह कश्यप सहित हर जिले में बसपा के कई बड़े नेता था. यह टीम अब पूरी तरह इनेलो के हरे रंग में रम चुकी है और पूरी मेहनत कर रही है. और साथ ही उन्होंने कहा इनैलो का हर कार्यकर्त्ता पूरी लग्न और मेहनत से कार्य कर रहा है. गांवों में किसान और मजदूर की एकजुटता का समीकरण सब पर भारी रहता है. इनेलो से जुड़ा किसान और मजदूर वर्ग मिलकर दोबारा मिलकर इनेलो को नई ऊंचाइयों पर पहुंचा देगा.