The Chopal

हरियाणा के 9 और जम्मू-कश्मीर 2 लोगों की जानकारी देने पर लाखों का ईनाम, देखें

The Chopal , Haryana Reward Lakhs For Give Information : हरियाणा में पुलिस कांस्टेबल भर्ती एग्जाम लीक प्रकरण में पुलिस महानिदेशक की और से जम्मू-कश्मीर के 2 आरोपितों मोहम्मद अफजल डार और मुजफ्फर अहमद पर 2-2 लाख का इनाम घोषित किया है. इसके साथ ही 9 अन्य आरोपितों की सूचना देने पर 50-50 हजार रुपये
   Follow Us On   follow Us on
हरियाणा के 9 और जम्मू-कश्मीर 2 लोगों की जानकारी देने पर लाखों का ईनाम, देखें

The Chopal , Haryana 

Reward Lakhs For Give Information : हरियाणा में पुलिस कांस्टेबल भर्ती एग्जाम लीक प्रकरण में पुलिस महानिदेशक की और से जम्मू-कश्मीर के 2 आरोपितों मोहम्मद अफजल डार और मुजफ्फर अहमद पर 2-2 लाख का इनाम घोषित किया है. इसके साथ ही 9 अन्य आरोपितों की सूचना देने पर 50-50 हजार रुपये का इनाम घोषित किया है. बता दें की यह 9 हरियाणा के अलग-अलग जिलों से हैं.

50-50 हजार का इनाम घोषित किया है

एसपी (SP) लोकेंद्र सिंह ने बताया कि पुलिस कांस्टेबल एग्जाम लीक प्रकरण श्रीनगर मोहम्मद अफजल डार एवं जम्मू के मुजफ्फर अहमद फरार चल रहे हैं. आरोपित अफजल डार ने जिले कैथल अदालत में ज़मानत याचिका लगाई थी. जिसको अदालत ने खारिज कर दिया था. वहीं, इस मामले में फरार आरोपित कुलदीप, वेदप्रकाश, नवीन, रमेश, अशोक, प्रदीप कुमार, मनोहर, निहाल सिंह और राधेश्याम पर 50-50 हजार का इनाम घोषित किया है. यह सभी हरियाणा के अलग-अलग जिलों के निवासी है.

कुल 88 की गिरफ्तारी होनी है

जानकारी के मुताबिक अब तक इस मामले में 30 आरोपित गिरफ्तार किए जा चुके हैं. कुल 88 की गिरफ्तारी होनी है. 58 आरोपित पुलिस की गिरफ्त से बाहर हैं. पुलिस इनको पकड़ने के लिए छापेमारी कर रही है. आरोपित मोहम्मद अफजल डार व मुजफ्फर अहमद खान की गिरफ्तारी को लेकर एसआइटी (SIT) की एक टीम जम्मू-कश्मीर में रेड कर रही है.

जम्मू-कश्मीर की प्रिंटिंग प्रेस में काम करने वाले मुख्य आरोपित जितेंद्र ने 2 अगस्त को आंसर-की पेन ड्राइव में लेकर घर पर रख ली थी. उसने यह आरोपित मुजफ्फर अहमद खान को 6 लाख रुपये में बेच थी. आरोपित ने आगे एजाज अमीन को दी थी. आरोपित अमीन ने 5 अगस्त को जम्मू एयरपोर्ट पर मोहम्मद अफजल डार को दी थी. दोनों में इसके लिए 60 लाख रुपये में सौदा तय किया. अफजल व एजाज ने आपस में 30-30 लाख रुपये बांटने थे. इन आरोपितों ने यह आंसर-की आगे हिसार के गांव खांड़ाखेड़ी निवासी राजकुमार उर्फ राजू को 1 करोड़ रुपये में बेची.

हरियाणा के 9 और जम्मू-कश्मीर 2 लोगों की जानकारी देने पर लाखों का ईनाम, देखेंआरोपित इस आंसर कॉपी को देने के लिए राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली आया था. आरोपित ने 5 लाख रुपये की राशि भी अफजल को दी. इसके बाद राजकुमार ने यह आंसर-की आगे 4 लोगों को 1-1 करोड़ रुपये में यानि कुल 4 करोड़ रुपये में बेची. इस तरह से गिरोह तैयार करते हुए परीक्षा से एक दिन पहले ही 6 अगस्त को आंसर कॉपी लीक की थी.

7 अगस्त को लिखित परीक्षा के दौरान सीआइए-1 थाना पुलिस ने शहर के माता गेट से संदीप, गौतम व नवीन को गिरफ्तार किया था. इसी दिन शाम के समय बालाजी डिफेंस एकेडमी संचालक रमेश व राजेश को गिरफ्तार किया था. इन आरोपितों की गिरफ्तारी के बाद मामले में बड़ा खुलासा हुआ था. Reward Lakhs For Give Information

रोहतक मर्डर केस में बड़ा खुलासा, आरोपी निकला समलैंगिक, जेंडर बदलकर दोस्त के साथ करना चाहता था शादी