The Chopal

आंदोलनकारियों से नुकसान की भरपाई के कानून में फंसा पेंच , हरियाणा विधानसभा में आज वोटिंग संभव

हरियाणा में किसी भी आंदोलन के दौरान होने वाले नुकसान की भरपाई सीधे आंदोलनकारियों से किए जाने वाले कानून पर विधानसभा में जमकर हंगामा हो गया . प्रदेश सरकार की ओर से पेश किए गए इस विधेयक का कांग्रेस विधायकों ने जमकर विरोध किया . पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा और पूर्व स्पीकर डा .
   Follow Us On   follow Us on
आंदोलनकारियों से नुकसान की भरपाई के कानून में फंसा पेंच , हरियाणा विधानसभा में आज वोटिंग संभव

हरियाणा में किसी भी आंदोलन के दौरान होने वाले नुकसान की भरपाई सीधे आंदोलनकारियों से किए जाने वाले कानून पर विधानसभा में जमकर हंगामा हो गया . प्रदेश सरकार की ओर से पेश किए गए इस विधेयक का कांग्रेस विधायकों ने जमकर विरोध किया . पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा और पूर्व स्पीकर डा . रघुबीर कादियान समेत तमाम कांग्रेस विधायकों ने इस विधेयक को तीन कृषि कानूनों के विरोध में आंदोलन कर रहे किसानों के लिए जले पर नमक छिड़कने जैसा बताया .

आंदोलनकारियों से नुकसान की भरपाई के कानून में फंसा पेंच , हरियाणा विधानसभा में आज वोटिंग संभवहुड्डा और उनकी टीम ने कहा यह विधेयक आंदोलनकारियों के जले पर नमक छिड़कने जैसा कांग्रेस के विरोध और भारी शोर शराबे के बीच विधानसभा में यह विधेयक सोमवार को पारित नहीं हो पाया
विपक्ष के नेता एवं पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र “ सह हुड्डा ने कहा कि हमारा लोकतांत्रिक देश है . इस विधेयक को बहुत जल्दबाजी में लाया गया है . राज्य में आंदोलन चल रहा है . इससे पहले भी कई आंदोलन हुए हैं . उत्तर प्रदेश के पूर्व डीजीपी प्रकाश “ सह ने जाट आरक्षण आंदोलन को लेकर अपनी रिपोर्ट दे रखी है .

यह रिपोर्ट सरकार ने आज तक सार्वजनिक नहीं की है . इसके बाद भी आंदोलन हुए हैं . प्रजातमंत्र में सभी को अपनी बात कहने का हक है . कांग्रेस के विरोध के चलते पारित नहीं हुआ विधेयक , आज होगी चर्चा , वोटिंग की भी संभावना भूपेंद्र सिंह हुड्डा , किरण चैधरी , रघुबीर कादियान , गीता भुक्कल और जगबीर मलिक समेत कई विधायकों ने कहा कि इस विधेयक पर खुली चर्चा और वो टग होनी चाहिए . इस दौरान कांग्रेस विधायकों ने खूब शोर शराबा किया . कांग्रेसियों के शोर शराबे के बाद स्पीकर ने इस विधेयक पर मंगलवार को चर्चा कराने की बात कही है . इसलिए सोमवार को यह विधेयक सदन के पटल पर रखा.

खेतीबाड़ी- रेड लेडी पपीता में 2 लाख रुपए लागत और मुनाफा 21 से 22 लाख तक, जानिए रिपोर्ट