
RBI ने बैंक में फटे नोट लेने के लिए बनाए है नियम अगर बैंक आपका फटा हुआ नोट लेने से कर रहा मना तो तुरंत करें यह काम
कई बार आपके पास कटे-फटे नोट किसी न किसी रूप में आ जाते है। या किसी कारण आपसे नोट फट गए है।
जैसा कि आप जानते है कि डमेज नोट बाजार में आपसे से तो कोई लेता नहीं है
ऐसे में आपके पास सिर्फ एक ही विकल्प बचता है, यानि बैंक जाकर नोट जमा कराने का रास्ता ही है. जो इसका सही समाधान है
जानिए इस संबधं में बैंक के लिए भारतीय रिजर्व बैंक ने क्या नियम बनाए है
कटे-फटे नोटों को आप बैंक में जाकर बेहद आसानी से बदल सकते है, आपका नोट कितना फटा है, उस हिसाब से आपको पैसा बैंक से वापिस मिलता है
नोट बदलने से संबंधित अधिक जानकारी प्राप्त करने के लिए आप आरबीआई की हेल्पलाइन 14440 नंबर पर मिस्ड कॉल दे सकते है