कपास की बिजाई का सही समय क्या है?

रेतीले इलाकों में किसान कपास की अगेती बिजाई करें.

रेतीली, लूणी व सेम वाली भूमि को छोड़कर कपास की खेती सभी प्रकार भूमि में की जा सकती है।

जमीन को तैयार करने के लिए 3-4 जुताई काफी हैं अधिक पैदावार लेने के लिए गहरी जुताई करें.

विशेषज्ञों के अनुसार कपास की बिजाई का उचित समय 15 अप्रैल से 15 मई तक माना गया है।

विशेषज्ञों के अनुसार कपास की बिजाई बीज-उर्वरक संयुक्त ड्रिल या प्लांटर से करें

संकर व बीटी कपास की बिजाई के लिए कतार दूरी 67.5 सेंटीमीटर व पौधे की दूरी 60 cm रखें

यहां क्लिक करके देखें