The Chopal

जिला कुरुक्षेत्र में अंबाला सीमा पर मिले 2 बम, मचा हड़कंप, बम निरोधक दस्ता तुरंत रवाना,

हरियाणा के जिला कुरुक्षेत्र में अंबाला सीमा पर गांव पाडलू व पंजैल से गुजर रही मारकंडा नदी की तलहटी से 2 बम मिले हैं. गांव के लोगों ने इसकी सूचना तुरंत शाहाबाद पुलिस को दी. सूचना मिलते ही पुलिस टीम तुरंत मौके पर पहुंच गई. मरकंडा नदी तलहटी पर मिले दोनों बम पर जंग लगी
   Follow Us On   follow Us on
जिला कुरुक्षेत्र में अंबाला सीमा पर मिले 2 बम, मचा हड़कंप, बम निरोधक दस्ता तुरंत रवाना,

हरियाणा के जिला कुरुक्षेत्र में अंबाला सीमा पर गांव पाडलू व पंजैल से गुजर रही मारकंडा नदी की तलहटी से 2 बम मिले हैं. गांव के लोगों ने इसकी सूचना तुरंत शाहाबाद पुलिस को दी. सूचना मिलते ही पुलिस टीम तुरंत मौके पर पहुंच गई. मरकंडा नदी तलहटी पर मिले दोनों बम पर जंग लगी हुई है.

जिला कुरुक्षेत्र में अंबाला सीमा पर मिले 2 बम, मचा हड़कंप, बम निरोधक दस्ता तुरंत रवाना,

कयास लगाए जा रहे हैं कि ये बहुत पुराने हैं. लेकिन यह दोनों बम नदी में कैसे आए इस बारे में कुछ जानकारी नहीं है. पुलिस ने बम निरोधक दस्ते को मौके पर बुलाया है. बम निरोधक दस्ते की जांच के बाद ही इनके बारे में कुछ कहा जाएगा. पुलिस के मुताबिक गांव पाडलू निवासी अमनदीप सुबह साढ़े 8 बजे शाहाबाद की और आ रहा था,

उसने मारकंडा नदी में कुछ चीज पड़ी दिखाई थी. उसने पास जा कर उन्हें देखा तो वे बम सैल थे और दोनों एक दूसरे से थोड़ी दूरी पर थे. दोनों पर ही जंग लगा हुआ था. यह जमीन बलबीर खुराना की है. जिससे बम सेल मिले हैं. इस बारे में तुरंत शाहाबाद पुलिस को सूचित किया गया. सूचना मिलते ही थाना शाहाबाद प्रभारी प्रतीक कुमार मौके पर पहुंचे.

उन्होंने बम सेल को हाथ में उठा कर भी देखा, मगर उस पर लिखा कुछ स्पष्ट नहीं हुआ. इस बारे में आला अधिकारियों को सूचना दी गई. वहीं आला अधिकारियों के आदेश पर बम निरोधक दस्ते को मौके पर बुलाया गया है,

वहीं बुजुर्गों ग्रामीणों का कहना है कि 30 साल पहले यहां आबादी नहीं थी. अंबाला से सेना यहां अभ्यास करने के लिए आती थी. वे कई तरह के अभ्यास करती थी, जिसमें गोलाबारी भी की जाती थी. मारकंडा नदी का पूरा इलाका खाली था. ये सेना के भी हो सकते हैं, जो चलने के बाद फटे न हों,

आज बंगाल में किसान महापंचायत में शामिल होंगे राकेश टिकैत, किसानों से करेंगे बातचीत,