The Chopal

हरियाणा प्रदेश की जेलों में बंद 22 खुंखार कैदियों को किया जाएगा रिहा, जानिए वजह

प्रदेश के जेल एवं बिजली मंत्री रणजीत सिंह ने कहा कि अच्छे आचरण वाले कैदियों की रिहाई के मामलों को सरकार के पास भेजा जाएगा. इनको समय से पहले छोड़ने पर सरकार अंतिम फैसला लेगी. जेल मंत्री रंजीत सिंह ने इसको लेकर बैठक की इसमें 22 कैदियों को अच्छे आचारण के आधार पर रिहा करने
   Follow Us On   follow Us on
हरियाणा प्रदेश की जेलों में बंद 22 खुंखार कैदियों को किया जाएगा रिहा, जानिए वजह

प्रदेश के जेल एवं बिजली मंत्री रणजीत सिंह ने कहा कि अच्छे आचरण वाले कैदियों की रिहाई के मामलों को सरकार के पास भेजा जाएगा. इनको समय से पहले छोड़ने पर सरकार अंतिम फैसला लेगी. जेल मंत्री रंजीत सिंह ने इसको लेकर बैठक की इसमें 22 कैदियों को अच्छे आचारण के आधार पर रिहा करने पर विचार किया गया व जेल में रहते हुए इन सभी के व्यवहार पर गहराई से मंथन भी हुआ. इन सभी मामलों को अंतिम फैसले के लिए सरकार के पास भेजा जा रहा है. इनमें ऐसे कुछ मामले शामिल हैं जिनकी सजा पूरी हो चुकी है व कुछ का आचरण अच्छा रहा है.

हरियाणा प्रदेश की जेलों में बंद 22 खुंखार कैदियों को किया जाएगा रिहा, जानिए वजहवहीं आगे रणजीत सिंह ने कहा कि इसके अलावा राज्य में कैदियों को कोरोना महामारी के कारण से बाहर भी रखा गया था. वहीं आगे बिजली मंत्री के तौर पर चौधरी रणजीत सिंह ने कहा कि किसानों को ट्यूबवेल कनेक्शन के लिए हमारी सरकार एक मानक तय करने का विचार कर रही है, जिसके तहत भूमि में पानी एक निश्चित स्तर तक होने पर ही कनेक्शन दिया जाएगा. रणजीत सिंह ने कहा कि किसानों को अगले 6 महीने के समय में सभी कनेक्शन दे दिए जाएंगे.

उन्होंने कहा नए ट्यूबवेल कनेक्शन के लिए कमांड व नॉन कमांड का कोई विषय नहीं होगा और पैडी-नॉन पैडी का भी कोई विषय नहीं रहा है. बिजली मंत्री ने बताया कि हमने जिले पंचकूला और गुरुग्राम 2 शहरों को मॉडल के तौर बिना किसी कट के बिजली देने और इन्वेटर मुक्त सिटी बनाने का लक्ष्य रखा है और हमारा तेजी से प्रयास रहेगा कि खराब ट्रांसफार्मर, बिजली की तारें, पेड़ आदि समस्याओ को जल्द से जल्द ठीक रखा जाए.

उन्होंने बताया कि जून-जुलाई के महीने में तेज आंधी व बारिश के कारण खंबे काफ़ी टूट जातें है, उसको ध्यान में रखकर अब प्रदेश के सभी खंबों की निशानदेही की जा रही हैं ताकि लोगों को किसी प्रकार की परेशानी न हो. इन 2 शहरों में ये प्रयोग सफल होने पर इसे पूरे हरियाणा में लागू किया जाएगा. रंजीत सिंह ने कहा कि हमारा लक्ष्य पूरे हरियाणा को 24 घंटे बिजली देने का है, इस दिशा में आगे बढ़ते हुए हम लगभग 5300 गांवों को 24 घंटे बिजली दे रहे हैं. और यह प्रयास आगे बढ़ा रहे है.

हरियाणा में इस तारीख तक बदलेगा मौसम, किसान खेतीबाड़ी में रखें इन 4 बातों का विशेष ख्याल, देखें

यह क्लिक करें– हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे ताज़ा खबर WhatsApp ग्रुप में जुड़े!