भिवानी से गायब हुई 25 वर्षीय अध्यापिका धारूहेड़ा में मिली, जानिए पूरा मामला

हरियाणा के जिला भिवानी के ओबरा गांव निवासी एक निजी विद्यालय की अध्यापिका आज धारूहेड़ा में मिल गई. परिजनों का कहना है कि गत मंगलवार से उनकी बेटी का अपहरण हो गया था. परिजनों ने बताया कि आज सुबह उनकी बेटी का रोते बिलखते उनके पास फोन आया और उसने बताया कि वह धारूहेड़ा में है.
मिली जानकारी के मुताबिक शिक्षिका मंढोलीकलां गांव के एक निजी स्कूल में फिजिक्स की अध्यापिका है और अपना अध्यापन कार्य करके अपने गांव ओबरा लौट रही थी. इसी बीच ओबरा से कुछ दूरी पर उसके गाड़ी को साइड मारने का प्रयास किया तो शिक्षिका ने अपनी गाड़ी को रोड साइड की कच्ची जगह में डाल दिया. गाड़ी इस दौरान कच्चे में फंस कर रह गई. गाड़ी को फंसा देखकर दूसरी गाड़ी में सवार बदमाशों ने शिक्षिका को उसकी गाड़ी से जबरन उतार कर अपनी गाड़ी में डालकर ले जाने का अंदेशा है.
वह गुंडों से किसी तरह बचकर फोन कर रही है. बता दें कि फिलहाल धारूहेड़ा पुलिस कस्टडी में उनकी बेटी से पूछताछ की जा रही है. बता दें कि बुधवार को सुबह से ही ओबारा गांव में 3 जिलों की सीआईए पुलिस व डीएसपी पुलिस की टीमों द्वारा मिलकर युवती के घर से साक्ष्यों को खंगाला जा रहा है. युवती लगभग 25 वर्षीय है.