1300 नई रोजवेज बसें खरीदी जाएगी, सरकार ने लिया बड़ा फैसला, जानिए
हरियाणा रोडवेज की बसों की संख्या को बढ़ाया जा रहा है. हरियाणा सरकार ने 1300 नई बसें खरीदने का फैसला लिया है. जिसमें से 800 बसें इसी साल परिवहन बेड़े में शामिल की जाएंगी जबकि नई 500 बसों का ऑर्डर दिया जाएगा. जिन 800 बसों को परिवहन बेड़े में शामिल किया जा रहा है उनमें से 400 बसों को हरियाणा रोडवेज के बेड़े में शामिल किया जाएगा. अब कुल 1300 नई बस हरियाणा की सड़कों पर दौड़ती नजर आएगी,

फिलहाल अब हरियाणा सरकार की भरपूर कोशिश है कि परिवहन बेड़े में बसों की कोई कमी ना हो. हरियाणा प्रदेश की अधिकतर जनसंख्या रोडवेज में सफर करती है. इस समय की बात करें तो विभाग के पास 3329 सामान्य बसें जिसमें से 2323 बसों को सड़कों पर चलाया जा रहा है. और साथ ही प्रति किलोमीटर की स्कीम वाली 508 बसें भी परिवहन बेड़े में शामिल हैं,
अब जानकारी के मुताबिक नई बसों को लेकर परिवहन मंत्री मूलचंद शर्मा ने भी मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर से बातचीत की है. जिसके चलते ही मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने 800 बसों को खरीदने की मजूंरी दे दी है. अब 500 और नई बसों की खरीद के लिए भी सैद्धांतिक मंजूरी मिल चुकी है,
और साथ ही जानकारी बता दें की वहीं गुरुग्राम और फरीदाबाद को सरकार मेट्रोपालिटन डवलपमेंट अथॉरिटी बना चुकी है. इन शहरों में इलेक्ट्रिक बसों को चलाने की योजना है. लो-फ्लोर की ।ब् बस भी इन शहरों के लिए हरियाणा सरकार खरीदेगी. सरकार ने कालेज एवं विश्वविद्यालयों के विद्यार्थियों के लिए भी बस सेवा शुरू की हुई है. विद्यार्थियों की जरूरत के मुताबिक बसों की मांग सरकार को दी जाएगी,
किसान बेचेंगे 100 रूपये लीटर दूध, सयुंक्त किसान मोर्चा ने किया ऐलान, जानिए
