4 हजार नहीं 40 लाख ट्रैक्टर जाँएगे, गुजरात को भी आजाद करवाएंगे- राकेश टिकैत

किसान दिल्ली की सीमाओं पर लगभग 3 महिने से आंदोलन कर रहें है और किसान नेता देश के अलग अलग राज्यों में महापंचायत कर रहें है. भारतीय कियान यूनियत (भाकियू) के नेता राकेश टिकैत ने कहा कि अगर कृषि कानून वापस नहीं लिए जाएंगे तो इस बार 4 लाख नहीं 40 लाख ट्रैक्टर वहां जाएंगे.
   Follow Us On   follow Us on
4 हजार नहीं 40 लाख ट्रैक्टर जाँएगे, गुजरात को भी आजाद करवाएंगे- राकेश टिकैत

किसान दिल्ली की सीमाओं पर लगभग 3 महिने से आंदोलन कर रहें है और किसान नेता देश के अलग अलग राज्यों में महापंचायत कर रहें है. भारतीय कियान यूनियत (भाकियू) के नेता राकेश टिकैत ने कहा कि अगर कृषि कानून वापस नहीं लिए जाएंगे तो इस बार 4 लाख नहीं 40 लाख ट्रैक्टर वहां जाएंगे.

4 हजार नहीं 40 लाख ट्रैक्टर जाँएगे, गुजरात को भी आजाद करवाएंगे- राकेश टिकैतआज चुरू में राकेश टिकैत ने किसान महापंचायत में कहा कि गुजरात को आजाद करवाना है. गुजरात अभी बंधन में है. वहां के किसान बाहर निकलना चाहते हैं तो उन पर मुकदमें होंगे और जेलों में बंद होंगे,

बता दें की किसान महापंचायत को संबोधित करते हुए राकेश टिकैत बोले की आपकी एक नजर खेत पर रहनी चाहिए दूसरी नजर दिल्ली में आंदोलन पर और तीसरी नजर संयुक्त किसान मोर्चे पर रखें,

आगे राकेश टिकैत बोले सरकार शोध केंद्रों की बात नहीं मानती है इसलिए आने वाले समय में संसद के पास पार्क में कृषि अनुसंधान केंद्र बनाना पड़ेगा. संसदीय समिति बनाएं और वहां कुछ फसलों की खेती करवाएं.

नरेंद्र मोदी स्टेडियम में ‘अडानी एंड’ पर छिड़ा बवाल, ट्विटर यूजर्स बोले गुजरात का नाम भी बदलोगे क्या?

सौर ऊर्जा संचालित सोलर पंप बने किसानों के लिए गले की हड्डी , जानिए पूरा मामला