The Chopal

100 साल की महिला से 70 साल बुजुर्ग ने की छेड़छाड़ , फिर जो बुजुर्ग के साथ हुआ …..

पंजाब के जिले लुधियाना मे एक शर्मसार कर देने वाला मामला सामने आया है. वहा के ही रहने वाले 70 साल के बुजुर्ग ने एक 100 वर्षीय बुजुर्ग महिला के साथ छेड़खानी का मामला सामने आया है . जिस बुजुर्ग पर छेडखानी के आरोप लगाए गए है वह महिला का रिश्तेदार ही है. घटना के
   Follow Us On   follow Us on
100 साल की महिला से 70 साल बुजुर्ग ने की छेड़छाड़ , फिर जो बुजुर्ग के साथ हुआ …..

पंजाब के जिले लुधियाना मे एक शर्मसार कर देने वाला मामला सामने आया है. वहा के ही रहने वाले 70 साल के बुजुर्ग ने एक 100 वर्षीय बुजुर्ग महिला के साथ छेड़खानी का मामला सामने आया है . जिस बुजुर्ग पर छेडखानी के आरोप लगाए गए है वह महिला का रिश्तेदार ही है. घटना के बाद बुजुर्ग महिला के घरवालों ने आरोपी बुजुर्ग को मुंह काला किया ,जूते और चप्पलों की माला पहनाई और उसे अर्द्धनग्न कर मोहल्ले में घुमाया. यह घटना चार दिन पहले घटित हुई, लेकिन इसका वीडियो वायरल होने पर खुलासा सोमवार को हुआ. वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने महिला और उसके परिजनों के खिलाफ मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है. जानकारी के मुताबिक यह घटना लुधियाना के हैबोवाल के तहत आने वाले गोपाल नगर की है.

100 साल की महिला से 70 साल बुजुर्ग ने की छेड़छाड़ , फिर जो बुजुर्ग के साथ हुआ …..

पुलिस ने वृद्ध के बेटे की शिकायत पर मामला दर्ज किया है. शिकायत में कहा गया है कि 70 साल का बुजुर्ग पड़ोस में आयोजित एक समारोह से शराब के नशे में घर वापिस आ रहा था.

रास्ते में उसके साले का घर था, जिसकी मृत्यु हो चुकी है. उसकी 100 वर्षीय वृद्धा पत्नी घर के आंगन में चारपाई पर आराम कर रही थी. नशे में होने के कारण वह वृद्धा के ऊपर गिर गया. यह देख कर वृद्धा की भतीजी ने वृद्ध पर छेडखानी का आरोप लगाते हुए शोर मचाना शुरू किया. इस पर वृद्धा के परिजन मौके पर पहुंच गए और उन्होंने बुजुर्ग को पीटना शुरू कर दिया. उसके कपड़े फाड़कर उसे अर्द्धनग्न कर दिया. उसका मुंह काला करने के बाद उसके गले में जूते और चप्पलों की माला डाल कर गलियों में घुमाना शुरू कर दिया, क्योंकि यह मामला पारिवारिक था, इसलिए मोहल्ले के लोगों ने ज्यादा आपत्ति जाहिर नहीं की.

Google Map बारात को लेकर पहुंचा गलत पते पर , फिर कुछ ऐसा हुआ दूल्हे …

News Hub