The Chopal

Bihar के इस शहर में बनेगा 13 किलोमीटर लंबा एलिवेटेड रोड, केंद्र सरकार ने दी मंजूरी

Patna Elevated Road : देश में केंद्र सरकार सड़कों तथा रेलवे लाइनों का जाल बिछा रही है। आने वाले सालों में देश का हर एक राज्य से राज्य आपस में सीधा जुड़ जाएगा। इसी बीच के अंदर सरकार और से बिहार के पटना में एलिवेटेड रोड को अनुमति मिल गई है। निर्माण किए जाने वाली 13 किलोमीटर लंबी रोड पर 2 हजार करोड़ रुपए खर्च किए जाएंगे।

   Follow Us On   follow Us on
Bihar के इस शहर में बनेगा 13 किलोमीटर लंबा एलिवेटेड रोड, केंद्र सरकार ने दी मंजूरी

Bihar News : बिहार के पटना में केंद्र सरकार 2 हजार करोड़ रूपए खर्च कर  13 किलोमीटर लंबे एलिवेटेड रोड का निर्माण करने जा रही है। NHAI की और से इसकी अनुमति मिल गई है। इसके अंतर्गत न्यू बाईपास पर अनीसाबाद से गुरुद्वारा मोड पर फोरलेन एलिवेटेड कॉरिडोर बनेगा। भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण के पटना स्थित इलाके के कार्यालय में इसकी डीपीआर तैयार की जा रही है। मार्ग का एलाइनमेंट तैयार कर लिया गया है।

सूत्रों के मुताबिक नई एलिवेटेड रोड के निर्माण में तीन चार स्थानों पर परेशानी आ रही है। इसका समाधान डीपीआर में कर दिया जाएगा। नेशनल हाईवे 31 पर स्थित न्यू बाईपास पर मेट्रो ट्रैक का भी निर्माण किया जा रहा है। इसी वजह से 90 फीट, खेमनीचक और जीरो माइल के पास एलिवेटेड रोड को काफी ऊंचा बनना होगा। मीठापुर-सिपारा- महुली- पुनपुन के बीच निर्माण हो रहा एलिवेटेड रोड भी मीठापुर के नजदीक न्यू बायपास को क्रॉस कर रहा है। यहां पर भी नई एलिवेटेड कॉरिडोर की ऊंचाई मौजूद सड़क से 38 फीट ऊपर होंगी।

इस मार्ग पर प्रतिदिन 2 लाख के करीब वाहन गुजरते हैं। ट्रैफिक जाम रहने से वाहन चालकों को 13 किलोमीटर का सफर पूरा करने में करीबन एक से डेढ़ घंटे का टाइम लग जाता है। एलिवेटेड रोड के निर्माण होने से इस समय मैं काफी इजाफा होगा साथ ही राजधानी में यातायात व्यवस्था में सुधार होगा।