Bihar में इस रूट पर दौड़ने वाली 16 ट्रेनें 24 फरवरी तक रद्, देखें ताज़ा लिस्ट
Bihar News : बिहार से चलने वाली कई ट्रेन को रद्द किया गया है. रेलवे प्रशासन के अनुसार परिचालनिक क्षमता में बढ़ोत्तरी के लिए सोननगर यार्ड रिमाडलिंग एवं सोननगर-अंकोरहा तृतीय लाइन के कमीशनिंग संबंधी एनआई कार्य किया जाना है.
The Chopal, Bihar News : : भारतीय रेलवे यात्रियों की सुविधा और ट्रेनों को सुरक्षित तरीके से चलने की दिशा में लगातार काम कर रहा. इसी कड़ी में रेलवे अलग-अलग स्टेशनों पर यार्ड रीमॉडलिंग और थर्ड लाइन की कमिशनिंग का काम कर रहा है. अब रेलवे प्रशासन द्वारा परिचालन क्षमता में विस्तार के लिए सोननगर यार्ड रिमाडलिंग और सोननगर-अंकोरहा की तीसरी लाइन के कमीशनिंग संबंधी इंफ्रास्ट्रक्चर अपग्रेडेशन कार्य के लिए एनआई का काम किया जाना है.
सोननगर यार्ड रिमाडलिंग, तीसरी लाइन के निर्माण और लाइन क्षमता में विस्तार होने से अधिक गाड़ियों का परिचालन किया जा सकेगा. इसके अलावा इससे ट्रेनों के समय पालन में भी सुधार होगा. इस कारण 24 फरवरी तक कई ट्रेनों पर प्रभाव पड़ेगा. रेलवे द्वारा ट्रेनों का परिचालन रद्द, आंशिक समापन, मार्ग परिवर्तन और पुनर्निर्धारण निम्नानुसार किया जाएगा.
इन ट्रेनों को किया गया है रद्द
गाड़ी सं. 03341/03342 बरकाकाना-डेहरी ऑन सोन-बरकाकाना पैसेंजर स्पेशल 23 फरवरी तक रद्द रहेगी.
गाड़ी सं. 03359/03360 बरकाकाना-वाराणसी-बरकाकाना मेमू पैसेंजर स्पेशल 15 से 23 फरवरी, 2024 तक रद्द रहेगी.
गाड़ी सं. 03311/03312 बरवाडीह-डेहरी ऑन सोन-बरवाडीह पैसेंजर स्पेशल 15 से 23 फरवरी तक रद्द रहेगी.
गाड़ी सं. 03363/03364 बरवाडीह-डेहरी ऑन सोन-बरवाडीह पैसेंजर स्पेशल 15 से 23 फरवरी तक रद्द रहेगी.
गाड़ी सं. 03381/03382 गया-डेहरी ऑन सोन-गया पैसेंजर स्पेशल 16 से 23 फरवरी तक रद्द रहेगी .
गाड़ी सं. 03691/03692 गया-डेहरी ऑन सोन-गया मेमू पैसेंजर स्पेशल 16 से 23 फरवरी तक रद्द रहेगी.
गाड़ी सं. 03383/03384 गया-डीडीयू-गया मेमू पैसेंजर स्पेशल 16 से 23 फरवरी तक रद्द रहेगी.
गाड़ी सं. 03693/03694 डेहरी ऑन सोन-डीडीयू-डेहरी ऑन सोन मेमू पैसेंजर स्पेशल 16 से 23 फरवरी तक रद्द रहेगी.
रद्द मेल या एक्सप्रेस ट्रेनों की लिस्ट
गाड़ी सं. 13349 सिंगरौली-पटना एक्सप्रेस 15 से 24 फरवरी तक रद्द रहेगी.
गाड़ी सं. 13350 पटना-सिंगरौली एक्सप्रेस 14 से 23 फरवरी तक रद्द रहेगी.
गाड़ी सं. 18311 विशाखपट्नम-बनारस एक्सप्रेस 14, 18 एवं 21 फरवरी को रद्द रहेगी.
गाड़ी सं. 18312 बनारस-विशाखपट्नम एक्सप्रेस 15, 19 एवं 22 फरवरी को रद्द रहेगी.
गाड़ी सं. 18611 रांची-बनारस एक्सप्रेस 15, 16, 17, 19, 20 एवं 22 फरवरी को रद्द रहेगी.
गाड़ी सं. 18612 बनारस-रांची एक्सप्रेस 16, 17, 18, 20, 21 एवं 23 फरवरी को रद्द रहेगी.
गाड़ी सं. 18635 रांची-सासाराम एक्सप्रेस 14, 15, 16, 17, 19, 20, 21, 22 एवं 23 फरवरी को रद्द रहेगी.
गाड़ी सं. 18636 सासाराम-रांची एक्सप्रेस 15, 16, 17, 18, 20, 21, 22, 23 एवं 24 फरवरी को रद्द रहेगी.
ये पढ़ें - UP के इस जिले में हाईवे किनारे जमीनों की ब्रिकी में 20 फीसदी तक आया उछाल