The Chopal

राजस्थान में बनेंगे 2500 किमी. के 8 नए एक्सप्रेसवे, DPR को दी मंजूरी, इन जिलों की लगी लॉटरी

Rajasthan 9 Greenfield Expressway : राजस्थान के लोगों को 8 नए ग्रीनफील्ड एक्सप्रेसवे की बड़ी सौगात मिलने जा रही है। बजट सत्र में उपमुख्यमंत्री दीया कुमारी ने सभी एक्सप्रेसवे के डीपीआर बनाने की घोषणा की है। डीपीआर तैयार करने के लिए 30 करोड़ रुपये मंजूर किए गए हैं।

   Follow Us On   follow Us on
राजस्थान में बनेंगे 2500 किमी. के 8 नए एक्सप्रेसवे, DPR को दी मंजूरी, इन जिलों की लगी लॉटरी

Rajasthan News : राजस्थान के लोगों को 8 नए ग्रीनफील्ड एक्सप्रेसवे की बड़ी सौगात मिलने जा रही है। बजट सत्र में उपमुख्यमंत्री दीया कुमारी ने सभी एक्सप्रेसवे के डीपीआर बनाने की घोषणा की थी। डीपीआर तैयार करने के लिए 30 करोड़ रुपये मंजूर किए गए हैं।

आर्थिक विकास में तेजी आएगी, रोजगार बढ़ेगा

उपमुख्यमंत्री ने बताया कि एक्सप्रेस वे बनने से राज्य को आर्थिक रूप से रफ्तार मिलेगी। इसके अलावा राज्य में निवेशकों की वृद्धि के साथ ही औधोगिक विकास के नए अवसर पैदा होंगे। इससे राज्य के किसानों को बड़े बाजारों तक पहुंचने में आसानी होगी और किसानों की आय में तेजी आएगी। एक्सप्रेसवे से पर्यटकों की आवाजाही बढ़ेगी, जिससे राज्य में रोजगार के नए अवसर पैदा होंगे।

Kotputli-Kishangarh Expressway

किशनगढ़ में बनने वाले इस एक्सप्रेसवे की लंबाई 181 किलोमीटर लंबा है। जिसका निर्माण 6906 करोड़ रुपए की लागत से होगा। यह एक्सप्रेसवे नवा कुचामन सिटी, मकराना, रूपनगर, पलसाना में चाला, खंडेला, खाटू, नीम का थाना, कोटपूतली जिलों को आपस में जोड़ने का काम करेगा। पहले स्थानीय लोगों को यात्रा में 4.5 से 5 घंटे लगते थे, मगर इस एक्सप्रेसवे के बनने के बाद यात्रियों को सिर्फ 2 घंटे का समय लगेगा। इस एक्सप्रेसवे को बनाने के लिए 1679 हेक्टेयर जमीन का अधिकरण किया जाएगा।

Beawar-Bharatpur Expressway

यह एक्सप्रेस वे ब्यावर से शुरू होकर भरतपुर तक 342 किलोमीटर लंबा है। इसको बनाने में 14010 करोड रुपए खर्च होंगे और 3175 हैक्टेयर जमीन का अधिकरण किया जाएगा। जिस पर अभी 6.6 घंटे का समय लगता है, जोकि घटकर 3.5 घंटे ही रह जाएगा।

Bikaner-Kotputli Expressway

यह एक्सप्रेसवे बीकानेर से शुरू होकर कोटपूतली में पनियाला मोड़ तक 295 किलोमीटर की लंबाई है। जिस पर 10839 करोड़ रुपए की लागत आएगी अभी लोगों को 5.8 से लेकर 6 घंटे लगते हैं जिसके बाद यह समय घटकर सिर्फ 3 घंटे रह जाएगा।

Jaipur-Bhilwara Expressway

जयपुर रिंग रोड से भीलवाड़ा तक इस रोड की लंबाई 193 किलोमीटर की लंबाई है। इस एक्सप्रेसवे को बनाने में 6894 करोड रुपए का खर्च आएगा और 1770 हैक्टेयर भूमि का अधिग्रहण किया जाएगा। इसकी मदद से चित्तौड़ा, फागी, रनोली, बिछी, केकड़ी, झिराना और शाहपुर जिलों कों आपस में कनेक्टिविटी मिलेगी। अभी लोगों को आने जाने में 3.6 से 4 घंटे का समय लगता है। एक्सप्रेस-वे बनने के बाद समय सिर्फ 2 घंटे का हो जाएगा।

Sri Ganganagar-Kotputli Expressway

 यह एक्सप्रेसवे श्रीगंगानगर से शुरू होकर काेटपुतली में मंडलाना गांव में नरनाैल बायपास पर जुड़ेगा। इसकी लंबाई 290 किमी है। इस एक्सप्रेसवे को बनाने में 12049 करोड रुपए का खर्च आएगा। इसके लिए 2700 हेक्टेयर जमीन का अधिग्रहण किया जाएगा।

Jaipur-Phalodi Thar Expressway

यह एक्सप्रेसवे जयपुर के रिंग रोड से लेकर फलोदी कस्बा तक जोड़ा जाएगा। जोकि 345 किलोमीटर लंबा है। एक्सप्रेसवे को बनाने में 11112 करोड रुपए का खर्च किया जाएगा। अभी इस हाइवे पर लोगों को 7 घंटे लगते हैं, जोकि बाद में 3.5 घंटे ही रह जाएगा।

Ajmer-Banswara Expressway

यह एक्सप्रेस वे अजमेर से शुरू होकर बांसवाड़ा में सहिया गांव तक जुड़ेगा। इसकी लंबाई 358 किलोमीटर है। इस एक्सप्रेसवे को बनाने में 12582 करोड रुपए की लागत आएगी। अभी इस हाइवे से लोगों को 7.3 घंटे का समय लगता है, जो की घटकर सिर्फ 3.5 घंटे ही रह जाएगा।

Jalore-Jhalawar-Haldighati Expressway

यह एक्सप्रेसवे जालाेर में अमृतसर-जामनगर ईकाॅनाेमिक काेरीडाेर से शुरू हाेकर झालावाड़ में दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस-वे से जुड़ेगा। यह 402 किलोमीटर लंबा है। जिसके लिए 16267 करोड़ रुपए मंजूर हुए हैं और 3618 हेक्टेयर जमीन का अधिकरण किया जाएगा। इस पर लोगों को 10.3 घंटे का समय लगता है, जोकि घटकर 4 घंटे का रह जाएगा।