UP में बनाया जाएगा 30 मीटर चौड़ा 4 लेन हाईवे, 4 जिलों का सफर होगा मजेदार
UP News : उत्तर प्रदेश के दो जिलों को आपस में जोड़ने के लिए फोर लेन हाईवे के निर्माण की तैयारी तेज हो गई है। प्रदेश में यह हाईवे 160 किमी लंबा करीब 30 फीट चौड़ा होगा। इस हाईवे के निर्माण के लए जल्द ही दोनों किनारों की 22-22 फीट भूमि का अधिग्रहण किया जाएगा।

Uttar Pradesh News : उत्तर प्रदेश में लखनऊ हाईवे से होकर बाराबंकी से रूपईडीहा तक जल्द ही वाहन फर्राटा भरेंगे। इसके लिए बाराबंकी जिले से नेपाल सीमा रूपईडीहा तक हाईवे का चौड़ीकरण कर फोरलेन में तब्दील किया जाएगा। केंद्रीय सड़क व परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने सांसद डॉ. आंनद कुमार गोंड को पत्र भेजकर इस योजना का डीपीआर तैयार कराए जाने के बारे में जानकारी दी है। इस संबंध में भेजे गए पत्र में बताया गया कि हाईवे के लिए डीपीआर तैयार हो रहा है। इसके बनते ही निविदा प्रक्रिया के साथ निर्माण कार्य को शुरू कराया जाएगा।
इस मार्ग पर घाघरा घाट के पास सरयू नदी पर दूसरा नया पुल बनाने को भी मंजूरी मिली है। इससे चार जिले बहराइच, गोंडा, बलरामपुर व श्रावस्ती का लखनऊ से आवागमन बेहतर हो सकेगा। वहीं नेपाल जाने व आने वाले लोगों को भी बेहतर सुविधाएं मिल सकेंगी। अभी तक बाराबंकी से बहराइच और फिर रूपईडीहा स्थित नेपाल सीमा तक जाने के लिए सिर्फ दो लाइन सड़क है। इससे जहां समय ज्यादा लगता है वहीं आए दिन हादसे भी सामने आते रहते है।
विज्ञापन
सरयू पर पुराने पुल की हालत हुई खस्ता
घाघरा घाट के पास सरयू नदी पर बना पुल भी जर्जर हो चुका है। इससे वहां भी आए दिन खराबी होने के चलते जाम से राहगीर जूझते है। हालांकि अब फोरलेन बनने से तमाम समस्याएं दूर हो सकेगी। इसके लिए सरूय पर पुराने पुल के समीप ही नया पुल बनाया जाएगा।
जिला प्रशासन के स्तर से इसके निर्माण के लिए भूमि अधिग्रहण की कार्रवाई भी शुरू कर दी गई है। हाईवे किनारे पड़ने वाले गांवों में सर्वे का काम हो रहा है। इस मार्ग के बनने के लिए घाघरा घाट से बहराइच के बीच तीन बाइपास बनाए जाएंगे। इसमें कैसरगंज व जरवल कस्बा में बाइपास बनेंगे। जबकि एक अन्य जगह पर भी बाइपास बनाया जाएगा।
क्षेत्रीय सांसद ने की थी मांग
जिले के सांसद डॉ. आंनद कुमार गोंड ने बीते संसद सत्र के दौरान केंद्रीय सड़क व परिवहन मंत्री नितिन गडकरी से मिलकर घाघरा घाट पर दूसरा नया पुल व बाराबंकी से रूपईडीहा तक हाईवे फोरलेन मंजूरी के साथ उसके काम को तेजी से शुरू कराने का अनुरोध किया था।
केंद्रीय मंत्री ने सांसद को पत्र भेजकर बताया है कि इस हाईवे को बाराबंकी से नेपाल सीमा तक फोरलेन की मंजूरी दी गई है। इसके लिए डीपीआर तैयार हो रहा है और जल्द ही टेंडर प्रक्रिया होने के बाद काम शुरू होगा। वहीं घाघरा घाट पर नदी पर नया पुल बनाने की मंजूरी देने की बात भी बताई गई है।
भूमि अधिग्रहण का काम जारी
लखनऊ की डीएम मोनिका रानी ने बताया की लखनऊ हाईवे फोरलेन करने के लिए जिला प्रशासन के स्तर से किसानों की भूमि का सर्वे करने के साथ अधिग्रहण करने की आवश्यक प्रक्रिया चल रही है।