The Chopal

महाराजगंज में आग लगने से गेहूं की 300 एकड़ फसल जली, फायर ब्रिगेड और किसानों नें मिलकर किया काबू

Uttar Pradesh News : उत्तर प्रदेश के महाराजगंज जिले में अलग-अलग क्षेत्रों में शुक्रवार को आग ने खूब तांडव मचाया। इससे करीब 300 एकड़ गेहूं की फसल जलकर राख हो गई।

   Follow Us On   follow Us on
महाराजगंज में आग लगने से गेहूं की 300 एकड़ फसल जली, फायर ब्रिगेड और किसानों नें मिलकर किया काबू

UP News : उत्तर प्रदेश के महाराजगंज जिले में अलग-अलग क्षेत्रों में शुक्रवार को आग ने खूब तांडव मचाया। इससे करीब 300 एकड़ गेहूं की फसल जलकर राख हो गई। फायर ब्रिगेड ने किसानों के साथ मिलकर किसी तरह से आग पर काबू पाया।

जानकारी के अनुसार, फरेंदा क्षेत्र के मनिकौरा गांव के सिवान के पास कुछ युवक गांजा पी रहे थे। उसी दौरान निकली चिंगारी से आग लग गई। धीरे-धीरे आग ने विकराल रूप धारण कर लिया। गांव के लोग तब तक आग लगने की सूचना फायर बिग्रेड को देते तब तक मनिकौरा, सेमरा महराज, करमहवां, सिसवनिया, शाहपुर जंगल पहुंच गई।

आग लगने से मनिकौरा क्षेत्र के किसान रामकेश, रामजस, चंद्रमन, शाकिर, साबिर, इस्लाम, झगरू, हरिश्चंद्र, दिलीप, प्रेम चौधरी, जयगणेश, महेश, शंकर, योगेंद्र व छोटेलाल की करीब 70 एकड़ गेहूं की फसल जलकर राख हो गई। वहीं सेमरा महराज के विनोद, भोला, कमलेश, राजू, अद्या प्रसाद, हबीब, बैजनाथ, रसीद सहित दर्जनों किसानों की फसल जल गई। ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम ने ग्रामीणों की मदद से करीब तीन घंटा के बाद आग पर काबू पाया। सूचना पाकर पुलिस और राजस्व विभाग की टीम भी पहुंच गई थी।

News Hub