The Chopal

MP के दो शहरों के बिच बिछेगा 342 किलोमीटर लंबा रेलवे ट्रैक, घंटो की दूरी मिनटों में होगी तय

Jabalpur Indore New Rail Line : मध्य प्रदेश के दो बड़े शहरों में नई रेलवे लाइन बिछाई जाएगी। इस रेलवे लाइन के बीच जाने के बाद दोनों शहरों के बीच 5 से 6 घंटे समय की बचत होगी।

   Follow Us On   follow Us on
MP के दो शहरों के बिच बिछेगा 342 किलोमीटर लंबा रेलवे ट्रैक, घंटो की दूरी मिनटों में होगी तय

MP News : मध्य प्रदेश में 342 किलोमीटर की नई रेलवे लाइन बिछाई जाएगी। इसके लिए 1100 करोड रुपए की राशि प्रथम चरण के लिए आवंटित की गई है। इस परियोजना में 9000 करोड रुपए खर्च होंगे। इस रेलवे लाइन के बिछाई जाने के बाद दोनों शहरों के बीच की दूरी 150 किलोमीटर घट जाएगी। अब कुछ ही दिनों में टेंडर प्रक्रिया शुरू कर दी जाएगी। ये नई रेलवे लाइन जबलपुर से गाडरवारा, बढ़नी होते हुए इंदौर तक बिछेगी।

5 से 6 घंटे का समय कम लगेगा

342 किलोमीटर लंबी इस रेलवे लाइन के बीच जाने के बाद मध्य प्रदेश के कई शहरों को और गांव को लाभ मिलने वाला है। रेलवे लाइन लोगों की यात्रा का समय तो घटाएगी ही बल्कि पैसे की भी बचत होगी। यह प्रोजेक्ट खास इसलिए हो जाता है कि दोनों शहरों के बीच सफर करने में 5 से 6 घंटे का कम समय लगेगा। यह काम पश्चिम मध्य रेलवे जबलपुर के द्वारा किया जाएगा जिसका सर्वे भी पूरा किया जा चुका है।

यात्रियों को अभी जबलपुर से इटारसी और इटारसी से भोपाल, भोपाल से मक्सी, उज्जैन होते हुए इंदौर तक यात्रा करनी पड़ती है। परंतु नई रेलवे लाइन बीच जाने के बाद दोनों शहरों के बीच 150 किलोमीटर दूरी कम हो जाएगी। क्योंकि इस नई रेल लाइन के द्वारा गाडरवारा से सीधे बुधनी और बुधनी से इंदौर तक पहुंच सकेंगे। इस प्रोजेक्ट को लेकर किसानों से जमीन अधिग्रहण किया जा रहा है। पश्चिम मध्य रेलवे के सीपीआरओ हर्ष श्रीवास्तव का कहना है कि रेल लाइन पर भूमि अधिग्रहण का काम चल रहा है। 

342 किमी के लिए भूमि अधिग्रहण

जबलपुर से गाडरवारा तक रेलवे का डबल ट्रैक है लेकिन पश्चिम मध्य रेलवे ने जबलपुर से इंदौर के बीच नई रेलवे लाइन बिछाने का निर्णय किया है। जो गाडरवारा और बुधनी से होते हुए इंदौर तक जाएगी। इसके लिए इटारसी भोपाल के चक्कर लगाने की आवश्यकता नहीं पड़ेगी। रेलवे लाइन के सर्वे का कार्य पूरा हो गया है प्रस्तावित ट्रैक की दूरी 342 किलोमीटर है और भूमि अधिग्रहण का ज्यादातर कार्य भी पूरा कर लिया है।