The Chopal

UP के इस जिले में बनेगी 4 किमी. लंबी रिंग रोड, 2.6 हेक्टेयर जमीन होगी अधिग्रहण

UP News : उत्तर प्रदेश के इस जिले में रिंग रोड के निर्माण का रास्ता साफ हो गया है। इसके लिए किसानों से 2.6 हेक्टेयर जमीन खरीद कर दो लेन चौड़ी 04 किमी लम्बी सड़क बनाई जाएगी। भू स्वामियों को उनकी जमीन का मुआवजा सर्कल रेट का दोगुना मिलेगा।

   Follow Us On   follow Us on
UP के इस जिले में  बनेगी 4 किमी. लंबी रिंग रोड, 2.6 हेक्टेयर जमीन होगी अधिग्रहण

Uttar Pradesh News : उत्तर प्रदेश के गोरखपुर में रिंग रोड के निर्माण का रास्ता साफ हो गया है। इसके तहत सहारा इस्टेट से कूड़ाघाट तक 4 किलोमीटर लम्बे ताल रिंग रोड के लिए राजस्व ग्राम महादेव झारखण्डी टुकड़ा नम्बर 01 के 200 काश्तकारों से गोरखपुर विकास प्राधिकरण तकरीबन 2.6 हेक्टेयर जमीन का लेगा। समझौते के आधार पर 3.75 करोड़ रुपये प्रति हेक्टेयर की दर से जमीनों की रजिस्ट्री कर किसानों के खाते में रकम भेजी जाएगी। शनिवार को प्राधिकरण उपाध्यक्ष आनंद वर्द्धन और सचिव उदय प्रताप सिंह की ओर से जमीन के ब्यौरे का प्रकाशन कराया गया।

किसानों से अपील की गई है कि प्रकाशित गाटा संख्या के रकबा समेत अन्य तथ्यों का परीक्षण तहसील सदर में कर लें। तहसील में प्रभावित जमीन का हिस्सा प्रमाण पत्र बनवाए और शपथ पत्र के साथ प्राधिकरण में प्रस्तुत करे। यह भी अपील किया गया है कि स्वामित्व संबंधी कोई विवाद है तो प्राधिकरण को अवगत कराएं।

नए साल में प्राधिकरण रामगढ़झील के किनारे चारों तरफ रिंग रोड बना लेने की तैयारी में है। पिछले दिनों राजस्व विभाग के सहयोग से सहारा इस्टेट से कूड़ाघाट तक रिंग रोड निर्माण के लिए सीमांकन का काम हुआ। प्राधिकरण के मुख्य अभियंता किशन सिंह ने बताया कि जैसे-जैसे किसान अपने दस्तावेज के साथ प्राधिकरण आएंगे रजिस्ट्री की प्रक्रिया शुरू करा दी जाएगी।

दो लेन चौड़ी 04 किमी लम्बी सड़क बनेगी

रामगढ़ताल के किनारे कूड़ाघाट से सहारा एस्टेट तक दो लेन चौड़ी 04 किमी लम्बी सड़क बनेगी। प्राधिकरण ने इस पर मिट्टी भराई का काम शुरू करा दिया है। अधिशासी अभियंता नरेंद्र कुमार के मुताबिक यह दो लेन की सड़क 12 मीटर चौड़ी होगी। इसमें सात मीटर की सड़क, दोनों तरफ फुटपाथ बनेगा। ताल की तरफ रेलिंग लगाई जाएगी।

जाम से मिलेगी निजात 

मोहद्दीपुर से पैडलेगंज तक दो लेन का रिंग रोड बन तकरीबन तैयार है। प्राधिकरण अब इसे फोरलेन बनाएगा जिसके लिए सर्वेक्षण कर काश्तकारों की जमीनें चिह्नित होंगी। तब तक दो लेन की सड़क आवागमन के लिए खोल दी जाएंगी। चारों तरफ रिंग रोड बन जाने से मोहद्दीपुर से पैडलेगंज या फिर रामगढ़ताल क्षेत्र की ओर जाने वाली मोहद्दीपुर, कूड़ाघाट, एम्स, एयरपोर्ट क्षेत्र की बड़ी आबादी को मोहद्दीपुर में लगने वाले जाम से राहत मिल जाएगी। इसी तरह सिक्टौर समेत देवरिया बाईपास किनारे और रामगढ़ताल क्षेत्र में रहने वाले लोगों को मोहद्दीपुर, कूड़ाघाट, एयरपोर्ट और एम्स जाने के लिए काफी सुविधा होगी।