बिहार में बनेंगे 1063 किमी के 4 नए एक्सप्रेसवे, विभिन्न जिलों की बदल जाएगी किस्मत
Bihar News : बिहार में लोगों की यातायात कनेक्टिविटी बेहतर बनाने को लेकर सूबे की नीतीश सरकार लगातर बड़े महत्वपूर्ण कदम उठा रही है। आने वाले दिनों में बिहार में यातायात कनेक्टिविटी चकाचक होने वाली है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रदेश के प्रस्तावित व निर्माणधीन एक्सप्रेसवे की समीक्षा बैठक हाल ही के दिनों दौरान की है। प्रदेश का यातायात सिस्टम और तेज होने वाला है।
Bihar Road Construction : बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अगुवाही में प्रदेश में रोड इंफ्रास्ट्रक्चर के कई प्रोजेक्ट धरातल पर उतरने को तैयार है। प्रदेश की जनता की आवागमन कनेक्टिविटी आसान बनाने के लिए प्रदेश सरकार कोई कसर नहीं छोड़ रही है। प्रदेश के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने प्रस्तावित व निर्माणधीन 4 एक्सप्रेस वे की समीक्षा बैठक की है। मुख्यमंत्री ने आदेश दिया है कि एक्सप्रेसवे को लेकर जमीन अधिग्रहण का काम समय से पहले पूरा किया जाए। लोगों को किसी भी प्रकार की कोई दिक्कत परेशानी नहीं होनी चाहिए।
जमीन का अधिग्रहण
चार राजमार्गों के निर्माण पर बिहार में 59173 करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे। बिहार सीमा में 1063 किलोमीटर सड़क का निर्माण किया जाएगा। राज्य में चार नए राजमार्गों का निर्माण होने वाला है। गोरखपुर-सिलीगुड़ी राजमार्ग, रक्सौल-हल्दिया राजमार्ग, पटना-पूर्णिया ग्रीनफील्ड राजमार्ग और आमस-दरभंगा राजमार्ग। मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रस्तावित एक्सप्रेस वे के लिए जमीन का अधिग्रहण समय पर होना चाहिए। एक प्रेजेंटेशन के माध्यम से मुख्यमंत्री ने बताया कि चार महत्वपूर्ण परियोजनाओं के अंतर्गत 1,575 किमी एक्सप्रेस वे बनाया जाएगा। इस पर 84,734 करोड़ रुपये खर्च होंगे। इन परियोजनाओं से 1,063 किमी की सड़क बिहार में बनाई जाएगी। बिहार में निर्माण करने में 59,173 करोड़ रुपये खर्च होंगे।
बिहार में निर्माणाधीन और प्रस्तावित प्रमुख एक्सप्रेस-वे निम्नलिखित हैं:
1 - गोरखपुर-सिलीगुड़ी एक्सप्रेस-वे:
लंबाई: 600 किलोमीटर (415 किलोमीटर बिहार में)
जिले: पश्चिमी चंपारण, पूर्वी चंपारण, शिवहर, सीतामढ़ी, मधुबनी, सुपौल, अररिया, किशनगंज
यह एक्सप्रेस-वे गोरखपुर को सिलीगुड़ी से जोड़ेगा।
2 - रक्सौल-हल्दिया एक्सप्रेस-वे:
लंबाई: 702 किलोमीटर (367 किलोमीटर बिहार में)
जिले: पूर्वी चंपारण, शिवहर, मुजफ्फरपुर, समस्तीपुर, बेगूसराय, लखीसराय, जमुई, बांका
यह रक्सौल को हल्दिया से जोड़ेगा, जो पश्चिम बंगाल में स्थित है।
3 - पटना-पूर्णिया एक्सप्रेस-वे:
लंबाई: 250 किलोमीटर
जिले: पटना, सारण, वैशाली, समस्तीपुर, दरभंगा, सहरसा, मधेपुरा
यह पटना रिंग रोड के दिघवारा पुल से शुरू होकर पूर्णिया तक जाएगा।
4 - आमस-दरभंगा एक्सप्रेस-वे:
यह आमस को दरभंगा से जोड़ेगा, और साथ ही बोधगया और राजगीर को जोड़ने के लिए एक फोर लेन सड़क भी बनाई जाएगी।