बदायूं में 30 किलोमीटर तक 5.50 मीटर चौड़ी की जाएगी सड़क, दर्जनों गांवों को फायदा
UP News : उत्तर प्रदेश के इस इलाके में 30 किलोमीटर तक सड़क को चौड़ी किया जाएगा। दातागंज इलाके में सड़के संकरी होने की वजह से लोगों को आने-जाने में काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। जिस वजह से सरकार ने ये अहम कदम उठाया है।
Uttar Pradesh News : दातागंज क्षेत्र में सड़कें अभी काफी संकरी हैं। लोगों को आने जाने में परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। ऐसे में 30 किलोमीटर की सड़क को 5.50 मीटर चौड़ी करने के लिए लोक निर्माण विभाग ने कार्य योजना बनाकर शासन को भेजी। उम्मीद है जल्द ही सड़कों के लेकर धनराशि मिल सकती है।
राज्य सड़क निधि योजना के तहत जिले सड़काें के चौड़ीकरण का काम किया जाना है। इसके तहत जनप्रतिनिधियों ने अपने-अपने प्रस्ताव बनाकर लोक निर्माण विभाग को दिए हैं। प्रस्ताव मिल जाने के बाद लोक निर्माण विभाग की ओर से इसको कार्य योजना में शामिल करते हुए शासन को भेजा गया है।
इसमें दातागंज क्षेत्र के समरेर से कमां, जयपालपुर, विछरिया होते हुए सहरा मार्ग और दातागंज के पलिया गूजर, सिमरिया, मझारा से होते हुए नई सड़क अभी तीन मीटर चौड़ी है। इसको साढ़े पांच मीटर चौड़ा करने का प्रस्ताव बनाया गया है। इसके बन जाने से दर्जनों गांव के लोगों को आवागमन में फायदा मिल सकेगा।
विभाग की ओर से चौड़ीकरण व सुंदरीकरण के काम को पूरा करने के लिए 62 करोड़ रुपये लागत आएगी। शासन से प्रस्ताव पास होने के बाद में लोक निर्माण विभाग की ओर से जल्द ही काम शुरू कर दिया है। हालांकि जनप्रतिनिधियों की ओर से शासन में प्रस्ताव पास कराने के लिए प्रयास किया जा रहा है।