The Chopal

UP में बनेंगे 6 नए एक्सप्रेसवे, इन जिलों को होगा फायदा, जान लें क्या है रूट

ये नए एक्सप्रेस वे पूरे प्रदेश के एक-एक जिले को आपस में सीधे कनेक्ट करेंगे बल्कि पड़ोसी राज्यों से संपर्क के मामले में भी बेहतर हो जाएंगे। ये जानकारी औद्योगिक विकास मंत्री नंद गोपाल गुप्ता नंदी ने दी।
   Follow Us On   follow Us on
6 new expressways will be built in UP, these districts will benefit, know what is the route

The Chopal : देश में सबसे ज्यादा एक्सप्रेसवे वाला यूपी जल्द इतिहास रचेगा। पांच भारी भरकम एक्सप्रेसवे के बाद छह नए एक्सप्रेस वे बनाने की तैयारी प्रदेश सरकार कर रही है। ये नए एक्सप्रेस वे पूरे प्रदेश के एक-एक जिले को आपस में सीधे कनेक्ट करेंगे बल्कि पड़ोसी राज्यों से संपर्क के मामले में भी बेहतर हो जाएंगे। ये जानकारी औद्योगिक विकास मंत्री नंद गोपाल गुप्ता नंदी ने दी।

शुक्रवार को इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में आयोजित एक कार्यक्रम में औद्योगिक विकास मंत्री ने कहा कि देशभर के कुल एक्सप्रेसवे का 50 फीसदी हिस्सा अकेले उत्तर प्रदेश में होने का लक्ष्य तय किया गया है। पांच एक्सप्रेसवे के बाद प्रस्तावित छह नए एक्सप्रेस वे इस लक्ष्य को पूरा कर देंगे। अभी प्रदेश में आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस वे, पूर्वांचल एक्सप्रेस वे, बुंदेलखंड एक्सप्रेस वे, गोरखपुर लिंक एक्सप्रेस वे और गंगा एक्सप्रेसवे हैं। इनमें गोरखपुर लिंक एक्सप्रेस वे और गंगा एक्सप्रेस वे निर्माणाधीन हैं।

इसी के साथ प्रयागराज-वाराणसी एक्सप्रेसवे (110 किलोमीटर), मेरठ से हरिद्वार एक्सप्रेसवे (110 किलोमीटर), शाहजहांपुर-बरेली होते हुए रामपुर, रूद्रपुर उत्तराखण्ड सीमा तक एक्सप्रेसवे, चित्रकूट से प्रयागराज एक्सप्रेसवे, झांसी लिंक एनएच-27 से बुन्देलखण्ड एक्सप्रेसवे और चित्रकूट से मिर्जापुर तक विंध्य एक्सप्रेसवे और लखनऊ-कानपुर एक्सप्रेस वे (63 किलोमीटर) का निर्माण प्रस्तावित है। नंदी ने बताया कि वर्तमान में देश के कुल एक्सप्रेसवे का 37.7 फीसदी एक्सप्रेसवे अकेले यूपी में है। छह नए प्रस्ताव के बाद ये हिस्सेदारी 50 फीसदी हो जाएगी।

Also Read : उत्तर प्रदेश में बनेगा ग्रीन एनर्जी प्लांट, अब पराली से मिलेगा रोजगार, किसानों को होगा बड़ा फायदा