The Chopal

UP के इस जिले में 40 गांवों जोड़कर बनाई जाएगी 6 नई टाउनशिप, मिलेंगी ये आधुनिक सुविधाएं

Varanasi New Kashi City Plan : उत्तर प्रदेश के इस शहर में नई सिटी बसाने की योजना तैयार की गई है। जिसके तहत सरकार द्वारा 40 गावों की 1300 हेक्टेयर जमीन पर 6 नई टाउनशिप बनाई जाएगी। सरकार द्वारा इस प्रोजेक्ट को 2 साल में पूरा कर लिया जाएगा। बसाए जाने वाले नए शहर में सभी प्रकार की आधुनिक सुविधाएं पाई जाएगी।

   Follow Us On   follow Us on
UP के इस जिले में 40 गांवों जोड़कर बनाई जाएगी 6 नई टाउनशिप, मिलेंगी ये आधुनिक सुविधाएं

New Kashi Township Plan : उत्तर प्रदेश में बढ़ती आबादी को देख सरकार द्वारा नई टाउनशिप बसाने की योजना पर कार्य किया जा रहा है। इसी तरह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसदीय इलाके की लुक बदलने के लिए वाराणसी में नई काशी नई की योजना पर तेजी के साथ काम किया जा रहा है। यहां पर घाटो मंदिरों और गलियों के शहर बनारस में बदलाव के दौर में नई काशी बेसन की योजना को धरातल पर उतर जा रहा है। जिसके तहत सरकार 40 गांवो की 1300 हेक्टेयर जमीन पर नई काशी बसाने जा रही है।

नई काशी योजना के तहत शहर के विस्तार के लिए बाबतपुर एयरपोर्ट मार्ग पर शहर की आउटर रिंग रोड किनारे छह नई टाउनशिप (आवासीय योजना) विकसित करने के साथ ही अस्पतालों के लिए मेडिसिटी, उद्योग और व्यापार के लिए वर्ल्ड सिटी, शिक्षण संस्थानों के लिए विद्या निकेतन की परिकल्पना की गई है।

नई काशी में काशी द्वार, वर्ल्‍ड सिटी, वैदिक सिटी, स्‍पोर्ट्स सिटी, वरुणा सिटी और मेडिसिटी बसेगी। इन टाउनशिप को बसाने के लिए रिंग रोड किनारे के 40 गांवों की 1300 हेक्‍टेयर जमीन के सर्वे का काम पूरा हो चुका है। शासन से करीब 18,000 करोड़ रुपये की मांग की गई है। जिन गांवों की जमीन ली जानी है, वहां जमीन बेचने और खरीदने पर रोक लगाने की प्रक्रिया शुरू हो गई है।

शहर की भीड़ बाहर करने की योजना

पीएम मोदी के लगातार बनारस का सांसद बनने से यहां विकास को रफ्तार मिली है। इसके बाद से यहां बसने की इच्‍छा को लेकर देशभर के लोग इन्‍वेस्‍टमेंट चाह रहे हैं। इसलिए यहां की जमीन की कीमतें तेजी से भाग रही हैं तो शहर में जमीन की कमी से बसना मुश्किल है। प्राचीन शहर से छेड़छाड़ किए बिना बदलाव के बीच शहर के विस्‍तारीकरण के लिए सेक्‍टोरल डिवलपमेंट और एकीकृत टाउनशिप योजना तैयार की गई है। यहां बड़े शहरों जैसी सभी सुविधाएं उपलब्‍ध होंगी।

प्रोजेक्ट को धरातल पर उतारने का जिम्‍मा वाराणसी विकास प्राधिकरण और आवास विकास परिषद को संयुक्‍त रूप से सौंपा गया है। शासन स्‍तर से नई काशी योजना को मंजूरी मिलने से जमीन के अधिग्रहण की तैयारी है। दो साल में योजना को पूरा करने का लक्ष्‍य है। नया शहर बसने से प्राचीन काशी नगरी में आबादी का दबाव कम होगा तो दूसरे जिले और प्रदेशों से आने वालों को बाहर ही सभी सुविधाएं मिल जाएंगी।

रिंग रोड पर जल्द दिखेंगी नई इमारतें

वाराणसी महायोजना में हुए संशोधन के बाद रिंग रोड के दोनों तरफ 500 मीटर तक मिश्रित भू-प्‍लान को मंजूरी दी गई है। ऐसे में वहां पर कमर्शल व ऑफिस कॉम्प्लेक्स, मल्टीप्लेक्स, शोरूम्‍स आने की संभावना बढ़ गई है। इससे क्षेत्रीय लोगों के लिए रोजगार के रास्‍ते खुलेंगे। मल्‍टीस्‍टोरी बिल्डिंग भी तैयार हो सकेंगी। मल्टी स्टोरी बिल्डिंग को लेकर भी विकास प्राधिकरण के पास प्रस्ताव आने शुरू हो गए हैं।