UP में बनेगा 65 किमी लंबा एक्सप्रेसवे, 1 घंटे में पहुंच जाएंगे आगरा, 4 गांवों की जमीन होगी अधिग्रहण
Green Field Expressway : उत्तर प्रदेश के इन दो जिलों के बीच 65 किलोमीटर लंबा 4 लेन एक्सप्रेसवे बनाया जाएगा। भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण द्वारा इस फोर लेन एक्सप्रेसवे के निर्माण में 3200 करोड रुपए धनराशि खर्च की जाएगी। इस एक्सप्रेसवे का निर्माण हो जाने के बाद दोनों जिलों के बीच सफर तय करने का समय भी डेढ़ घंटे के करीब कम हो जाएगा।
Aligarh To Agra : उत्तर प्रदेश में योगी सरकार राज्य की यातायात व्यवस्था के सुधार में लगातार एक से बढ़कर एक नए प्रोजेक्ट शुरू कर रही है। सरकार द्वारा प्रदेश में टू लेन हाईवे, फोर लेन हाईवे और 6 लेन हाईवे के कई प्रोजेक्ट चलाए जा रहे हैं। इनमें से कुछ का काम तो लगभग पूरा हो गया है। और वहीं कुछ पर जल्द ही काम पूरा कर लिया जाएगा। इसी कड़ी में यूपी सरकार ने अलीगढ़ से लेकर आगरा के बीच 65 लंबे ग्रीन फील्ड एक्सप्रेसवे का निर्माण करने की योजना बनाई है।
योगी सरकार द्वारा आगरा से अलीगढ़ के बीच 3200 करोड रुपए धनराशि खर्च कर 65 किलोमीटर लंबा फोर लेन ग्रीन फील्ड एक्सप्रेसवे बनाया जाएगा। बीते दिन पहले सड़क परिवहन एवं राष्ट्रीय राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने जानकारी देते हुए बताया कि इस एक्सप्रेसवे के निर्माण के लिए 1796 करोड रुपए बजट को मंजूरी दे दी गई है। इस एक्सप्रेसवे का निर्माण हो जाने के बाद अलीगढ़ आगरा पहुंचने का समय में ढाई घंटे से घटकर 1 घंटे का रह जाएगा।
आगरा-अलीगढ़ के बीच बनने वाले ग्रीनफील्ड एक्सप्रेसवे की घोषणा डेढ़ वर्ष पूर्व की गई थी। यमुना एक्सप्रेसवे स्थित खंदौली टोल प्लाजा से जुड़ते हुए असरोई हाथरस होकर अलीगढ़ के नेशनल हाईवे-91 से जोड़ा जाएगा। इसके लिए 390 हेक्टेयर भूमि का अधिग्रहण शुरू हो गया है। आगरा में एक्सप्रेसवे खंदौली, रामनगर, मुलूपुर और पैंतीखेड़ा से होकर गुजरेगा, इसके लिए चार गांवों की 29 हेक्टयर भूमि ली जा रही है।
दो पैकेज में बनेगा ग्रीन फील्ड एक्सप्रेसवे
भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (एनएचएआइ) आगरा खंड के परियोजना निदेशक संजय वर्मा ने बताया कि ग्रीन फील्ड एक्सप्रेसवे दो पैकेज में बनेगा। अलीगढ़ स्थित नेशनल हाईवे-91 से लेकर असरोई हाथरस तक 28 किमी लंबा होगा। पहले पैकेज का टेंडर खुल गया है। सप्ताहभर में वित्तीय बिड खुलेगी।
दूसरा पैकेज असरोई से लेकर यमुना एक्सप्रेसवे खंदौली टोल प्लाजा तक 37 किमी लंबा होगा। गुरुवार को केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री ने एक्स पर 1796 करोड़ रुपये के दूसरे पैकेज की लागत के साथ स्वीकृति की जानकारी दी। मंत्री ने लिखा है कि एक्सप्रेस वे बनने से आगरा, हाथरस और अलीगढ़ जिले की बाहरी सीमा से होकर गुजरेगा। इससे नई दिल्ली, आगरा, ग्रेटर नोएडा आने-जाने वाले यातायात को कम करेगा।