The Chopal

Delhi Noida में यहां बनेंगे 8 नए मेट्रो स्टेशन, लोकेशन हुई निर्धारित

दिल्ली नोएडा के बीच आठ नए मेट्रो स्टेशन बनने जा रहे रहे हैं। दिल्ली से नोएडा जाने वालों को काफी सहूलियत मिलेगी। अब डीएमआरसी ने इस रूट पर 8 स्टेशन की लोकेशन तय कर दी है।
   Follow Us On   follow Us on
Delhi Noida

Delhi Noida : मेट्रो के एक्वा लाइन के सेक्टर-142 से ब्लू और मेजेंटा लाइन के इंटरचेंज के बीच बनने वाले 8 स्टेशन की लोकेशन फाइनल हो गई है। यह डीपीआर नोएडा मेट्रो रेल कारपोरेशन खुद न बनाकर दिल्ली मेट्रो रेल कारपोरेशन से बनवा रहा है। ये एक्वा लाइन का एक्सटेंशन रूट होगा। इस लाइन पर मेट्रो चलने से नोएडा-दिल्ली से ग्रेटर नोएडा आने-जाने वालों को और अधिक सहूलियत होगी।

अभी नोएडा मेट्रो रेल कॉरपोरेशन (एनएमआरसी) नोएडा-ग्रेनो के बीच एक्वा लाइन पर मेट्रो संचालन कर रहा है। एक्वा लाइन सेक्टर-51 से शुरू होकर ग्रेटर नोएडा डिपो तक चलती है। दिल्ली से ब्लू लाइन या मजेंटा लाइन से आने वाले लोगों को ब्लू लाइन के सेक्टर-52 स्टेशन पर उतरना पड़ता है। यहां से पैदल या ई-रिक्शा के जरिए लोग एक्वा लाइन के सेक्टर-51 स्टेशन पहुंचते हैं। यहां से नोएडा और ग्रेटर नोएडा के अलग-अलग हिस्सों में जाते हैं। अब एक्वा लाइन का विस्तार किया जा रहा है। 

इसके बनने से पुराने सेक्टरों के अलावा नए सेक्टरों के लोगों को बेहतर कनेक्टिविटी मिलेगी। बता दें कि महामाया फ्लाईओवर से ग्रेनो की तरफ चलने पर बाएं जो एक्सप्रेसवे की सर्विस रोड है उसके किनारे से यह मेट्रो रूट निकलेगा। स्टेशन से सीधे पुराने सेक्टरों के लिए एफओबी बनाए जाएंगे। एक्सप्रेसवे पार कर दूसरी तरफ के जो सेक्टर हैं उनके लिए भी एफओबी मेट्रो स्टेशन से बनेगा। एक मेट्रो स्टेशन पर कम से कम दो एफओबी होंगे।

बॉटनिकल गार्डन पर बनेगा नया स्टेशन

एक्वा लाइन के सेक्टर-142 से बॉटनिकल गार्डन तक एक नई मेट्रो लाइन आएगी। बॉटनिकल गार्डन पर अभी नोएडा-दिल्ली के बीच चलने वाली ब्लू और मजेंटा लाइन के स्टेशन हैं। अब यहां एक्वा लाइन के लिए तीसरा स्टेशन बनाया जाएगा, जबकि सेक्टर-142 में ट्रैक के जरिए पुराने स्टेशन से जोड़ा जाएगा। इसके लिए नोएडा-ग्रेनो एक्सप्रेस-वे किनारे पुराने बसे सेक्टर की तरफ से सर्विस रोड के किनारे रूट तय हुआ है। 

अब डीएमआरसी ने इस रूट पर 8 स्टेशन की लोकेशन तय कर दी है। इसकी जानकारी भी डीएमआरसी ने औपचारिक तौर पर एनएमआरसी को दे दी है। अगले हफ्ते डीपीआर सौंपी जाएगी। इस मेट्रो रूट पर करीब 1800 करोड़ रुपये का खर्च आने का अनुमान है। इसमें 20 प्रतिशत केंद्र और 20 प्रतिशत राशि राज्य सरकार देगी। राज्य सरकार की एवज में आधा-आधा पैसा नोएडा-ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण मिलकर वहन करेंगे। एक स्टेशन को बनाने में करीब 20 करोड़ रुपये का खर्चा आएगा।

ग्रेनो वेस्ट मेट्रो को कैबिनेट की मंजूरी मिलना बाकी

नोएडा-ग्रेनो वेस्ट के बीच प्रस्तावित मेट्रो रूट प्रॉजेक्ट की फाइल केंद्र में है। वित्त मंत्रालय की मंजूरी के बाद कैबिनेट नोट तैयार हो गया है। अब आगे कैबिनेट में यह प्रस्ताव रखा जाना है। ग्रेनो वेस्ट रूट एक्वा लाइन के सेक्टर-51 स्टेशन से ग्रेटर नोएडा के नॉलेज पार्क-5 तक होगा। दिसंबर 2022 में इस रूट को पब्लिक इन्वेस्टमेंट बोर्ड (पीआईबी) ने मंजूरी दे चुका है। 

पीआईबी ने इस रूट की संस्तुति करते हुए फाइल को आगे बढ़ाया था। अलग-अलग मंत्रालय से होते हुए वित्त मंत्रालय पहुंच चुकी है और अब इसके लिए कैबिनेट नोट तैयार होकर मीटिंग के प्रस्ताव में शामिल हो गया है। यह रूट 14.958 किलोमीटर लंबा होगा जिसमें 9 स्टेशन होंगे। पहले चरण में नोएडा के सेक्टर-51 से ग्रेनो वेस्ट के सेक्टर-2 तक मेट्रो चलेगी जिसमें 5 स्टेशन होंगे जिनमें नोएडा क्षेत्र में सेक्टर-122 और सेक्टर-123 जबकि ग्रेनो वेस्ट के क्षेत्र में सेक्टर-4 ,ईकोटेक-12 और सेक्टर-2 में स्टेशन बनाए जाएंगे। इस कॉरिडोर की लंबाई 9.605 किलोमीटर होगी। यह डीपीआर पहले ही तैयार हो चुकी है।

Also Read: UP Expressway : 2024 में पूरा होगा यूपी के इस एक्सप्रेस वे का काम, 35 मिनट में पहुंच सकेंगे 63 किमी.