UP में पूर्वांचल एक्सप्रेसवे की तर्ज पर बनेगी 93 किलोमीटर की 6 लेन सड़क, अयोध्या पहुंचना होगा आसान
UP News: उत्तर प्रदेश में बीते कई सालों में केंद्र और राज्य सरकार एक्सप्रेसवे, हाईवे और सड़कों का जाल तेजी से बिछा रही है. यूपी के कई शहरों की कनेक्टिविटी अब दूसरे राज्यों के शहरों तक हो गई है. मौजूदा समय में इंफ्रास्ट्रक्चर से जुड़ी कई परियोजनाएं (Uttar Pradesh infrastructure) संचालित है और कई प्रोजेक्ट्स का काम पूरा हो चुका है. इसी कड़ी में सरकार अब राज्य में एक नया 6 लेन (six lane Project) एक्सप्रेसवे बनाने पर विचार कर रही है. प्रतापगढ़ से लेकर अयोध्या (Pratapgarh-Sultanpur-Ayodhya road) तक पूर्वांचल एक्सप्रेसवे की तर्ज पर 93 किलोमीटर लंबा राम गमन मार्ग (Ram Van Gaman Marg) 6 लेन बनाने की तैयारी है. इस प्रोजेक्ट की मंजूरी के लिए 10 हजार करोड रुपए की डीपीआर (detail project report) बनाकर शासन को भेज दी गई है. शुरुआत में जब इस प्रोजेक्ट की रूपरेखा तैयार की गई तब इस मार्ग को फोरलेन बनाने पर विचार किया जा रहा था. परंतु अब यह 6 लेन बनाया जाएगा.
6 लेन और दोनों साइड सर्विस रोड बनेगा
यह मार्ग सिक्स लेन बनाने के लिए विभाग की तरफ से 90 मीटर चौड़ाई में जमीन को चिन्हित करने का कार्य किया जा रहा है. पूर्वांचल एक्सप्रेसवे की तरह ही यह सिक्स लेन मार्ग और दोनों साइड सर्विस रोड का निर्माण किया जाएगा. ये मार्ग शहर के पश्चिमी हिस्से से होकर गुजरेगा. साथ ही ये 6 लेन मार्ग कूरेभार के नजदीक से प्रयागराज अयोध्या राजमार्ग को क्रॉस करके पूर्व की ओर निर्माण किया जाएगा. वहीं, यह 6 लेन अहिमाने के मुख्य राजमार्ग से पश्चिम की तरफ निकाला जाएगा.
चार रेलवे ब्रिज और चार फ्लाई ओवर बनेंगे
इतना ही नहीं बल्कि विभाग के सूत्रों के मुताबिक, इस मार्ग पर चार रेलवे ओवर ब्रिज (railway over bridge) भी बनाए जाएंगे. इसमें से 3 सुल्तानपुर में और 1 ओवर ब्रिज प्रतापगढ़ में बनेगा. साथ ही मार्ग पर तीन बड़े फ्लाई ओवर का भी निर्माण किया जाएगा. यह तीनों बड़े पुल प्रतापगढ़ की सई नदी पर, कूरेभार में शारदा नहर पर और सुल्तानपुर में गोमती नदी पर निर्माण किया जाएगा. इस परियोजना की डिटेल प्रोजेक्ट रिपोर्ट (DPR) दिल्ली की टीएएसपीएल (TASPL) कंपनी द्वारा केंद्रीय राजमार्ग मंत्रालय को भेजी जा चुकी है. परंतु अब तक इस परियोजना को मंजूरी नहीं मिली है. लोक निर्माण विभाग के राष्ट्रीय राजमार्ग निर्माण खंड के अधिकारी ने बताया केंद्र सरकार की तरफ से जब इस परियोजना को मंजूरी मिलेगी. तभी जाकर आगे की रूपरेखा तैयार की जाएगी.
श्रद्धालुओं को आने-जाने में होगी सहूलियत
अयोध्या में रामलला का भव्य मंदिर बन जाने के बाद देश के अनेक राज्यों से यहां पहुंचने वाले श्रद्धालुओं की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है. दक्षिण भारत से लेकर पश्चिम बंगाल मध्य प्रदेश महाराष्ट्र और गुजरात से बड़ी संख्या में लोग रामलला के दर्शन के लिए अयोध्या में पहुंचते हैं. इन श्रद्धालुओं को आने-जाने के लिए सुल्तानपुर के रास्ते पहुंचना आसान हो जाता है. इसी वजह से मार्ग पर ट्रैफिक बढ़ने से जाम की स्थिति बन जाती है. यह परियोजना पहले फोरलेन बनाने की थी. परंतु अब भीड़ को देखते हुए इसको सिक्स लेन बनाने पर विचार किया जा रहा है.
