डेरा प्रमुख Gurmeet Ram Rahim को मिली 21 दिन की फरलो, गुरुग्राम फार्म हॉउस की और रवाना

The Chopal, Sirsa
Gurmeet Ram Rahim News : हरियाणा सिरसा डेरा प्रमुख राम रहीम गुरमीत दुष्कर्म व हत्या के केस में सजा काट रहे है. फिलहाल ताज़ा खबर सामने आ रही है की राम रहीम गुरमीत सिंह को 21 दिन की फरलो मिल गई है. वह जेल से बाहर भी आ गए हैं गुरुग्राम फार्म हॉउस की और रवाना हुआ ह. जेल जाने के बाद अबतक पहली बार राम रहीम गुरमीत सिंह को फरलो मिली है.
जानकारी बता दें की इससे पहले राम रहीम कई वजहों के कारण राम रहीम (Gurmeet Ram Rahim) को पैराेल तो मिली है, मगर फरलो पहली बार मिली है. और फरलो भी 21 दिन की मिली है. राम रहीम को फरलो देने को लेकर कई चीजों से जोड़कर देखा जा रहा है. राम रहीम पहली बार हरियाणा के जिला सिरसा डेरा पहुंचेगा. वहीं सिरसा डेरे में भी अनुयायियों का जुड़ना शुरू हो गया है. फिलहाल की बात करें तो पंजाब में चुनाव है राम रहीम के बाहर आने के चलते चर्चाएं शुरू हो गई हैं.
सिरसा डेरा प्रमुख गुरमीत राम रहीम को साध्वी दुष्कर्म मामले में जिला पंचकूला की अदालत में 25 अगस्त 2017 को पेश किया गया था. सीबीआइ (CBI) की विशेष अदालत ने उसे दोषी करार देते हुए जिला रोहतक सुनारिया जेल में भेज दिया था. 27 अगस्त को इस मामले में रोहतक की सुनारिया जेल में ही सीबीआइ (CBI) अदालत लगाई गई, जिसमें रामरहीम को 20 साल की सजा सुनाई गई. साथ ही पत्रकार हत्याकांड मामले में भी राम रहीम को दोषी करार दिया गया था. इन्हीं कारण राम रहीम सज़ा काट रहा है.