Rakesh Jhunjhunwala: बिगबुल राकेश झुनझुनवाला का मुंबई में निधन, अस्पताल में ली आख़री सांस

The Chopal, Mumbai
Rakesh Jhunjhunwala Death: बिगबुल राकेश झुनझुनवाला (Rakesh Jhunjhunwala) अब इस दुनिया में नहीं रहे। 62 साल की उम्र में उनका निधन हो गया है। मिली जानकारी के मुताबिक मुंबई के ब्रीच कैंडी अस्पताल में आखिरी सांस ली,
देश के जानें मानें दिग्गज कारोबारी झुनझुनवाला के निधन की पुष्टि ब्रीच कैंडी अस्पताल ने कर दी है, वहीं जानकारी बता दें की आज ही रविवार सुबह 6 बजकर 45 बजे मिनट पर अस्पताल लाया गया था.
इसके अलावा यह भी जानकारी मिली की उन्हें 2-3 हफ्ते पहले ही अस्पताल से डिस्चार्ज किया गया था. आज फिर सुबह दुबारा अस्पताल लाया गया था जहां से उनके निधन की खबर सामने आई है.
राकेश झुनझुनवाला के बारे यह चर्चा रहती है की यदि वो मिट्टी भी छू लें तो सोना बनकर सामने आती है. आज से 36 साल पहले राकेश झुनझुनवाला ने निवेश के सफर की शुरुआत की थी.
राकेश झुनझुनवाला ने सिर्फ 5,000 रुपये से कारोबार शुरु किया था. आज उनकी नेटवर्थ लगभग 40 हजार करोड़ रुपये की थी. उनका जादुई हाथ जिस शेयर पर पड़ जाता था वो रातोंरात बुलंदियों पर पहुंच जाता था.