UP में कई जिलों का सफर बनेगा आसान, 400 करोड़ की लागत से यहां बनेगी फोरलेन सड़क

UP News: उत्तर प्रदेश में सड़कों को चौड़ा और उनके सुधार के लिए मौजूदा समय में सरकार तेजी से कार्य कर रही है. जिसके चलते एक शहर से दूसरे शहर तक पहुंचने में वाहनों को कम समय लग रहा है. सड़कों को चौड़ा और फोरलेन बनाए जाने के बाद सफर के अलावा माल ढुलाई का कार्य भी आसान हो जाता है. इसी कड़ी में अब महराजगंज से भुतहियाटांड, लंका, विशेश्वरगंज और रौजा होते हुए जंगीपुर तक का सफर आने वाले दिनों में आसान हो जाएगा.
हटेंगे पेड़ और विद्युत के पोल
इस मार्ग को चौड़ा कर फोरलेन का निर्माण किया जाएगा. चौड़ीकरण के दौरान पेड़ और विद्युत के पोल भी हटाए जाएंगे. साथ ही अतिक्रमण हटाने के बाद सफर भी सुचारू रूप से बनेगा. इस कार्य के लिए लगभग 400 करोड रुपए खर्च किए जाएंगे. पीडब्ल्यूडी द्वारा एस्टीमेट तैयार कर प्रस्ताव बनाने का कार्य शुरू कर दिया गया है.
17 मीटर तक होगी चौड़ाई
शहर से होते हुए बलिया तक जाने वाले वाहन महाराजगंज बाजार होते हुए लंका-विशेश्वरगंज-रौजा व जंगीपुर तक फोरलेन रोड बनाने की प्रक्रिया तेज कर दी गई है. इस मार्ग की चौड़ाई लगभग 17 मीटर होगी. इतना ही नहीं बल्कि जून महीने के अंत तक एस्टीमेट और प्रस्ताव बनाकर शासन को भेजने की तैयारी शुरू हो गई है.
बिहार बलिया आना-जाना आसान
यह फोरलेन बन जाने के बाद शहर के अंदर से बिहार और बलिया की ओर जाना आसान होगा. वर्तमान समय में महाराजगंज बाजार, लंका, विशेश्वरगंज, रौजा व जमानिया मोड के अलावा जंगीपुर जाने वाले मार्ग पर जाम जैसे हालात बने रहते हैं. लगातार बढ़ते ट्रैफिक और सड़क की चौड़ाई कम होने की वजह से लोगों को रोजाना कई परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. रात्रि के दौरान इस मार्ग पर सफर करना और भी मुश्किल काम है. अब पीडब्ल्यूडी ने इस फोरलेन को बनाने की तैयारियां तेज कर दी है. पेड़ों की कटाई और बिजली के पोल हटाने का खर्च पीडी भुगतान करेगा.
17.5 किलोमीटर फोरलेन का निर्माण
पीडब्ल्यूडी के एक्शन बीएल गौतम ने बताया कि 400 करोड रुपए खर्च कर महाराजगंज से जंगीपुर तक 17.5 किलोमीटर फोरलेन का निर्माण कार्य किया जाएगा. जिसको लेकर प्रस्ताव और एस्टीमेट जैसी तैयारियां की जा रही है. यह फोरलेन का निर्माण कार्य पूरा हो जाने के बाद आने-जाने में लोगों को परेशानियों का सामना नहीं करना पड़ेगा और जाम की समस्या से भी निपटारा मिल जाएगा.