UP के इस जिले में 1 अरब 39 करोड़ से बनेगी 4 लेन की सड़क, रोजाना 40 हजार लोगों का मुख्य मार्ग
UP News : उत्तर प्रदेश के इस जिले के दक्षिणी क्षेत्र के निवासियों के लिए राहत की खबर सामने आई है। जिले में इस मार्ग को जोड़ने वाली सड़क को फोरलेन बनाने का काम शुरू किया गया है। इस परियोजना के तहत यहा तक 13 किलोमीटर लंबी सड़क को फोरलेन किया जाएगा। इस प्रोजेक्ट पर कुल 1 अरब 39 करोड़ 3 लाख 99 हजार रुपये खर्च होंगे।

Jaunpur News : आजकल बड़े शहरों में यातायात की समस्या एक आम समस्या बन गई है। खासकर व्यस्त इलाकों में सड़क पर ट्रैफिक जाम की समस्या बेहद बढ़ गई है। इस के साथ उत्तर प्रदेश के जौनपुर जिले के विकास को नई गति देने के लिए उत्तर प्रदेश सरकार ने महत्वपूर्ण सड़कों के चौड़ीकरण और सुदृढ़ीकरण के लिए स्वीकृति प्रदान कर दी है। जिससे जिले की यातायात व्यवस्था में सुधार होगा और आवागमन सुगम बनेगा।
हौज से कोल्हनामऊ बाईपास तक बनेगा 4 लेन मार्ग
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अपने जौनपुर दौरे के दौरान हौज से लाइन बाजार, नई गंज होते हुए कोल्हनामऊ बाईपास तक (लगभग 13 किलोमीटर) चार लेन सड़क बनाने की घोषणा की थी। अब इस सड़क के चौड़ीकरण और सुदृढ़ीकरण के लिए 1 अरब 39 करोड़ 3 लाख 99 हजार रुपये की प्रशासनिक और वित्तीय स्वीकृति मिल गई है।
विभागीय अधिकारियों के मुताबिक सिरकोनी हौज से लाइन बाजार होते हुए कुल्हनामऊ तक की सड़क फोरलेन के निर्माण के लिए सड़क की दोनों तरफ 9-9 मीटर अधिक जमीन की जरूरत पड़ेगी। इसके लिए करीब 3.64 हेक्टेयर जमीन लोगों से ली जाएगी। इसके लिए कुल 54 करोड मुआवजा दिया जाएगा। जमीन अधिग्रहण का कार्य अप्रैल से शुरू कर दिया जाएगा।
टूटेगा लाइन बाजार और नईगंज मार्केट -सड़क चौड़ी होने के दौरान लाइनबाजार और नईगंज मार्केट दुकानें टूटेंगी। इसके अलावा पालिटेक्निक चौराहे के पास स्थित दुकानें तोड़ी जाएंगी। हालांकि प्रभावित दुकानदारों को इसका मुआवजा भी मिलेगा।
बड़े वाहनों से लगता है जाम -इन सड़कों पर बड़े वाहनों का आवागमन अधिक होता है। लखनऊ और वाराणसी रूट की करीब 50 से अधिक बसों और 40 हजार लोगों का दिन रात आवागमन होता है। ऐसे में सड़कें कम चौड़ी होने और बसों द्वारा बीच सड़क पर सवारी उतारने व चढ़ाने के कारण भी जाम लगता है। सिरकोनी हौज से कुल्हनामऊ तक फोरलेन सड़क के लिए शासन की ओर से बजट जारी कर दिया गया है। टेंडर व जमीन अधिग्रहण का कार्य पूरा होने पर निर्माण शुरू करा दिया जाएगा। इसकी तैयारी कर ली गई है।