UP के इस जिले में 200 करोड़ रूपए में बनेगा आधुनिक बस स्टेशन, यात्रियों को बड़ा फायदा
UP News : उत्तर प्रदेश में इस जिले की जनता को योगी सरकार ने एक और बड़ी सौगात दी है। इसके अंतर्गत जिले में 200 करोड रुपए की लागत से आधुनिक बस स्टैंड का निर्माण किया जाएगा। साथ ही पर्यटकों और जिले की जनता को डबल डेकर बस में सफर करने की भी सुविधा मिलने वाली है। जल्द ही इस परियोजना पर काम शुरू कर दिया जाएगा।
Dec 30, 2024, 13:18 IST

मंत्री दयाशंकर सिंह ने बताया कि 14 जनवरी से अयोध्या में डबल डेकर बसों का संचालन किया जाएगा। श्रद्धालु इस डबल डेकर बस में बैठकर अयोध्या भ्रमण कर सकेंगे। इसके अलावा प्रयागराज महाकुंभ में बसों की व्यवस्था पर दया शंकर सिंह ने कहा कि 13 जनवरी से लोग प्रयागराज पहुंचे लगेंगे। 14 जनवरी से महाकुंभ का आगाज होगा। प्रयागराज में स्नान करने के बाड बड़ी संख्या में श्रद्धालु अयोध्या भी पहुंचते हैं, यहां भी बसों की अतिरिक्त व्यवस्था की जाएगी। ऐसे में सभी लोगों को प्रयाग पहुंचाने की हमारी जिम्मेदारी है। यहां भी जितनी बसों की जरूरत होगी उस डिमांड के हिसाब से अयोध्या में हम लोग बसें लगा रहे हैं।
प्रयागराज महाकुंभ के लिए 7000 बस
दयाशंकर सिंह ने बताया कि प्रयाग महाकुंभ मेले के रोडवेज की ओर से तकरीबन 7000 बसों का संचालन किया जाएगा। प्रयागराज महाकुंभ में स्नान करने के बाद बड़ी संख्या में श्रद्धालु अयोध्या पहुंचते हैं। यहां भी बसों की अतिरिक्त व्यवस्था की जाएगी। प्रयागराज की कुंभ में 7000 नई अतिरिक्त बसें लगाई गई हैं। अयोध्या में भी डिमांड के अनुसार बसें लगाई जाएंगी। अयोध्या की कनेक्टिविटी बढ़ाने के लिए शटल सेवा की भी शुरुआत की जाएगी। अयोध्या से लखनऊ, प्रयागराज गोरखपुर और काशी शटल सेवा शुरू होगी।