The Chopal

UP के इस जिले में 200 करोड़ रूपए में बनेगा आधुनिक बस स्टेशन, यात्रियों को बड़ा फायदा

UP News : उत्तर प्रदेश में इस जिले की जनता को योगी सरकार ने एक और बड़ी सौगात दी है। इसके अंतर्गत जिले में 200 करोड रुपए की लागत से आधुनिक बस स्टैंड का निर्माण किया जाएगा। साथ ही पर्यटकों और जिले की जनता को डबल डेकर बस में सफर करने की भी सुविधा मिलने वाली है। जल्द ही इस परियोजना पर काम शुरू कर दिया जाएगा।
   Follow Us On   follow Us on
UP के इस जिले में 200 करोड़ रूपए में बनेगा आधुनिक बस स्टेशन, यात्रियों को बड़ा फायदा
Uttar Pradesh News : उत्तर प्रदेश के अयोध्या आने वाले पर्यटकों को प्रदेश की योगी सरकार ने एक और बड़ी सौगात दी है। अयोध्या में एयरपोर्ट बनकर तैयार हो गया है, एयरपोर्ट कई तर्ज पर अयोध्या में 200 करोड़ की लागत से एक आधुनक बस स्टेशन का निर्माण किया जाएगा। इतना ही नहीं शीघ्र ही अयोध्या आने वाले श्रद्धालुओं को डबल डेकर बस की सुविधा भी उपलब्ध होगी। इस बात की जानकारी उत्तर प्रदेश के परिवहन राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) दयाशंकर सिंह ने अयोध्या में दी।

मंत्री दयाशंकर सिंह ने बताया कि 14 जनवरी से अयोध्या में डबल डेकर बसों का संचालन किया जाएगा। श्रद्धालु इस डबल डेकर बस में बैठकर अयोध्या भ्रमण कर सकेंगे। इसके अलावा प्रयागराज महाकुंभ में बसों की व्यवस्था पर दया शंकर सिंह ने कहा कि 13 जनवरी से लोग प्रयागराज पहुंचे लगेंगे। 14 जनवरी से महाकुंभ का आगाज होगा। प्रयागराज में स्नान करने के बाड बड़ी संख्या में श्रद्धालु अयोध्या भी पहुंचते हैं, यहां भी बसों की अतिरिक्त व्यवस्था की जाएगी। ऐसे में सभी लोगों को प्रयाग पहुंचाने की हमारी जिम्मेदारी है। यहां भी जितनी बसों की जरूरत होगी उस डिमांड के हिसाब से अयोध्या में हम लोग बसें लगा रहे हैं।

प्रयागराज महाकुंभ के लिए 7000 बस

दयाशंकर सिंह ने बताया कि प्रयाग महाकुंभ मेले के रोडवेज की ओर से तकरीबन 7000 बसों का संचालन किया जाएगा। प्रयागराज महाकुंभ में स्नान करने के बाद बड़ी संख्या में श्रद्धालु अयोध्या पहुंचते हैं। यहां भी बसों की अतिरिक्त व्यवस्था की जाएगी। प्रयागराज की कुंभ में 7000 नई अतिरिक्त बसें लगाई गई हैं। अयोध्या में भी डिमांड के अनुसार बसें लगाई जाएंगी। अयोध्या की कनेक्टिविटी बढ़ाने के लिए शटल सेवा की भी शुरुआत की जाएगी। अयोध्या से लखनऊ, प्रयागराज गोरखपुर और काशी शटल सेवा शुरू होगी।