रेवाड़ी के इस इलाके में बनेगा नया बस स्टैंड, 50 गांवों की आबादी को मिलेगा फायदा
Dharuhera New Bus Stand : धारूहेड़ा कस्बे के पुराने बस स्टैंड को करीब 12.78 करोड़ की लागत से नया रूप दिया जाएगा। रोडवेज की तरफ से जो एस्टीमेट बनाकर भेजा गया था, वह मंजूर हो चुका है। रोडवेज ने 12.78 करोड़ की राशि पीडब्ल्यूडी विभाग को ट्रांसफर कर दी है।

Rewari News : धारूहेड़ा कस्बे के पुराने बस स्टैंड को करीब 12.78 करोड़ की लागत से नया रूप दिया जाएगा। रोडवेज की तरफ से जो एस्टीमेट बनाकर भेजा गया था, वह मंजूर हो चुका है। रोडवेज ने 12.78 करोड़ की राशि पीडब्ल्यूडी विभाग को ट्रांसफर कर दी है। ऐसे में अब जल्द ही पीडब्ल्यूडी विभाग की तरफ से बस स्टैंड के भवन का निर्माण शुरू कर दिया जाएगा। कस्बा स्थित कॉलोनियों, सोसायटियों और औद्योगिक इकाइयों सहित आसपास के करीब 50 गांवों के लोग प्रतिदिन धारूहेड़ा बस स्टैंड पहुंचते हैंं।
बस स्टैंड न होने के कारण क्षेत्र के लोगों को काफी परेशानी होती है। औद्योगिक क्षेत्र होने के कारण यहां पर हजारों लोगों का आना-जाना लगा रहता है। ऐसे में अंदाजा लगाया जा सकता है कि बस स्टैंड ना होने के कारण लोगों को कितनी परेशानी होती होगी। धारूहेड़ा में नया बस स्टैंड बनाया जाना इसलिए भी बहुत ही महत्वपूर्ण है, क्योंकि धारूहेड़ा से आवागमन के लिए दिल्ली, जयपुर, गुरुग्राम, मानेसर, कोटपूतली, नीमराना, कोटा, भिवाड़ी, अलवर, तिजारा, खुशखेड़ा, पलवल, सोहना, आगरा, मेवात, बावल व रेवाड़ी समेत तमाम शहरों के लिए यहां से लोग गुजरते हैं।
बस स्टैंड के अभाव के चलते सवारियों को अपने गंतव्य तक पहुंचने के लिए किसी न किसी वाहन में बैठकर जाना मजबूरी बना हुआ है। इसी का फायदा उठा कर धारूहेड़ा से सवारियों को लिफ्ट दे कर लूटपाट की बहुत सी घटनाएं हो चुकी हैं। नया बस स्टैंड बनने के बाद लोगों की समस्याएं भी दूर हो जाएंगी।
पूर्व सीएम की घोषणा का 1 साल हुआ पूरा
धारूहेड़ा बस स्टैंड के निर्माण को लेकर गांव खरखड़ा निवासी सामाजिक कार्यकर्ता प्रकाश यादव द्वारा भी लगातार सरकार व प्रशासन से बस स्टैंड निर्माण को लेकर पत्राचार किया जा रहा था। प्रकाश ने बताया कि जुलाई 2023 को जनसंवाद कार्यक्रम के तहत धारूहेड़ा व आसपास के लोगों की समस्याओं को जानकर उनका समाधान करने आए हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री मनोहलाल द्वारा धारूहेड़ा में बस स्टैंड निर्माण की मांग को जुलाई 2024 तक पूरा किये जाने की घोषणा मंच से की गई थी, लेकिन निर्माण को लेकर कोई कार्यवाही शुरू नही की गई है। अब राशि पीडब्ल्यूडी विभाग को जारी की जा चुकी है।
2018 को कंडम घोषित हुआ था भवन
गौरतलब है कि धारूहेड़ा बस स्टैंड का भवन वर्ष 1991 में 5 एकड़ भूमि पर बनाया गया था, जिसे पीडब्ल्यूडी विभाग ने 30 नवंबर 2018 को कंडम घोषित कर दिया था। धारूहेड़ा बस स्टैंड की कंडम बिल्डिंग की वजह से हादसे होने की आशंका को देखते हुए प्रकाश यादव द्वारा ही हरियाणा राज्य मानव अधिकार आयोग को इस पर संज्ञान लेने के लिए लिखा गया था। धारूहेड़ा बस स्टैंड के निर्माण को लेकर निदेशक राज्य परिवहन ने 2 नवंबर 2023 को 12.78 करोड़ रुपये की राशि स्वीकृत की थी, लेकिन अब बजट ही प्राप्त नहीं हो रहा था।
रेवाड़ी रोडवेज महाप्रबंधक देवदत्त ने बताया धारूहेड़ा में बनाए जाने वाले बस स्टैंड को लेकर करीब 12.78 करोड़ का एस्टीमेट बनाया गया था। राशि मंजूर हो चुकी है। पीडब्ल्यूडी विभाग को राशि भेजी जा चुकी है, ताकि नए बस स्टैंड की इमारत का निर्माण हो सके।