MP में 25 गांवों से जमीन अधिग्रहण करके बनाया जाएगा नया फोरलेन हाईवे, 30 मिनट में पहुंचेंगे मंजिल पर

new four lane road: मध्य प्रदेश के विकास को रफ्तार देने के लिए नए एक्सप्रेस वे का निर्माण किया जा रहा है। इस 48 किलोमीटर लंबे ग्रीन फील्ड फोरलेन रोड को बनाने के लिए 25 गांवों की 228 हेक्टेयर जमीन का अधिग्रहण होगा।

   Follow Us On   follow Us on
MP में 25 गांवों से जमीन अधिग्रहण करके बनाया जाएगा नया फोरलेन हाईवे, 30 मिनट में पहुंचेंगे मंजिल पर

The Chopal, new four lane road: जल्द ही मध्यप्रदेश में एक और नया फोरलेन बनाया जाएगा। सरकार ने इस नए फोरलेन रोड को बनाने कर लिए सर्वे का काम शुरू कर दिया है। नया फोरलेन रोड मध्यप्रदेश के इंदौर से उज्जैन शहर के बीच बनेगा। करीबन 48 किलोमीटर लंबे इस नए फोरलेन ग्रीन फील्ड को बनाने के बाद इंदौर से उज्जैन तक का सफर काफी तेज और आसन और महज 30 मिनट के आसपास सफर पूरा हो सकेगा। उज्जैन में साल 2028 में होन वाले सिंहस्थ से पहले इस रोड को शुरू किया जाएगा।

25 गांवों से ली जाएगी जमीन

इस 48 किलोमीटर लंबे नये फोरलेन रोड को बनाने के लिए 1370 करोड़ रुपए का खर्च आएगा। इसकी खासियत यह है कि ये सड़क इंदौर और उज्जैन के कुल 25 गांवों से होकर निकलेगी और इंदौर के 19 और उज्जैन के 6 गांवों से जमीन का अधिग्रहण किया जाएगा। इन 25 गांवों से करीबन 225 हेक्टेयर जमीन ली जाएगी। उज्जैन में सिंहस्थ बायपास से लेकर इंदौर के हातोद क्षेत्र में उपस्थित पितृ पर्वत के पास तक इस नई सड़क को बनाया जाएगा।

नए फोरलेन का जल्द होगा सर्वे शुरू

इस प्रोजेक्ट के शुरू होने से पहले जल्द ही सर्वे का काम शुरू किया जाएगा। पानी के स्त्रोत, पेड़ और निर्माण आदि का डाटा इकट्ठा करके भूमि अधिग्रहण अधिनियम के तहत प्रोजेक्ट के लिए सरकार जमीन का पता लगाती है। जिसके बाद धारा 19 के तहत खसरा नंबर और दस्तावेज लोगों को दिखाए जाते हैं और जमीन लेने की कानूनी प्रक्रिया को जल्द पूरा किया जाएगा। इस प्रोजेक्ट की डीपीआर बारिश के मौसम में तैयार की होगी। अगस्त तक लोगों से सुझाव और आपत्तियां ली जाएंगी। सरकार मॉनसून के दौरान ही टेंडर प्रक्रिया को पूरा करने का प्लान बना रही है।