UP के 80 गांवों की जमीन पर होगा नए मॉडर्न शहर का निर्माण, तैयारियां हुई शुरू
UP News : उत्तर प्रदेश के नोएडा में बसने के लिए लोगों की रुचि को देखते हुए वहां का दायरा बढ़ाया जा रहा है। वहां एक तरफ तो नए सेक्टर बनाए जाने की तैयारी चल रही है औऱ दूसरी तरफ न्यू नोएडा बसाने की भी तैयारी है। इसके लिए 80 गांवों की जमीन का अधिग्रहण करने के लिए कंपनी चुनी गई है। पहले चरण में 15 गांवों की जमीन का अधिग्रहण किया जाएगा।

New Noida Master Plan 2041 : उत्तर प्रदेश के नोएडा के नए सेक्टर और न्यू नोएडा दोनों के लिए जमीन अधिग्रहण किया जाना है। न्यू नोएडा बसाने के लिए जमीन अधिग्रहण किसानों की आपसी सहमति के आधार पर की जाएगी। इसके लिए प्राधिकरण ने सलाहकार कंपनी टीला को नियुक्त किया है। इसके लिए 80 गांवों की जमीन का अधिग्रहण करने के लिए कंपनी चुनी गई है। पहले चरण में 15 गांवों की जमीन का अधिग्रहण किया जाएगा।
अधिकारियों के साथ हुई पहली बैठक
कंपनी के सलाहकार और प्राधिकरण के जिम्मेदार अधिकारियों के साथ पहली बैठक हुई जिसमें कंपनी ने अपना पूरा प्लान प्रस्तुत किया। सबसे पहले सेक्टर 161 में जमीन के लिए किसानों से बातचीत की जाएगी। इसके बाद न्यू नोएडा की जमीन के लिए किसानों से वार्ता होगी।
209 वर्ग किलोमीटर में बसेगा न्यू नोएडा
न्यू नोएडा को बसाने की तैयारी की जा रही है। इसे करीब 209 वर्ग किलोमीटर में बसाया जाना है। इसके लिए ईस्टर्न पेरीफेरल एक्सप्रेसवे के साथ जहां जीटी रोड अलग होती है सबसे पहले वहां से लगे गांव की जमीन का अधिग्रहण शुरू किया जाएगा। इस गांव में जोखाबाद सांवली भी आता है।
प्रधानों से होगी बातचीत
कंपनी के जिम्मेदार अधिकारी इन गांवों के ग्राम प्रधानों से बातचीत करेंगे। यहां आपसी समझौते के आधार पर जमीन किसानों से खरीदी जाएगी। इसके अलावा धोखा बाद और ग्राम सांवली में ही न्यू नोएडा का स्थाई कार्यालय बनाया जाएगा। किसी भी तरह की कोई समस्या आने पर सलाहकार कंपनी प्राधिकरण के अधिकारियों के साथ किसानों से बातचीत करेंगे।
पहले फेस में 15 गांव होंगे शामिल
सबसे पहले 15 गांव की जमीन का अधिग्रहण किया जाएगा। कुल 80 गांव की जमीन अधिग्रहण की तैयारी है। हर गांव में करीब 200 किसान परिवार हैं यानी न्यू नोएडा बसाने के लिए कल 16,000 किसानों के साथ बैठक कर बातचीत करनी पड़ेगी। पहले फेज में 3,165 हेक्टेयर जमीन का अधिग्रहण किया जाना है। ऐसे में किसानों के साथ आज पहली बैठक होने की संभावना है।
न्यू नोएडा की आबादी होगी 6 लाख
नया शहर जिसका नाम नोएडा दिया गया है यह 209 वर्ग किलोमीटर में बसाया जाना है। अगर 2041 के मास्टर प्लान की बात करें तो 40% जमीन उपयोग के लिए, औद्योगिक 13% आवासीय और ग्रीन एरिया व एग्री एडिशनल एक्टिविटी के लिए 18% प्रावधान किया गया। इतना ही नहीं गौतम बुद्ध नगर जिले के बीच और बुलंदशहर के साथ गांव को मिलाकर न्यू नोएडा बसाए जाने की तैयारी है। इस शहर की आबादी लगभग 6 लाख के आसपास की होगी।