The Chopal

बिहार में 250 करोड़ की लागत से बनेगा नया रेलवे स्टेशन, जंक्शन से होगा सिर्फ 14 किलोमीटर दूर

Bihar News : बिहार के इस जिले में नई रेलवे स्टेशन का निर्माण किया जाएगा। इसके साथ ही वर्तमान स्टेशन का भी सौंदर्य करण किया जाएगा। सरकार द्वारा इस परियोजना पर करीबन ढ़ाई सौ करोड रुपए खर्च किए जाएंगे। स्टेशन का निर्माण हो जाने के बाद यात्रियों को अनेक तरह की सुविधा प्रदान की जाएगी।

   Follow Us On   follow Us on
बिहार में 250 करोड़ की लागत से बनेगा नया रेलवे स्टेशन, जंक्शन से होगा सिर्फ 14 किलोमीटर दूर

Bihar News : बिहार के भागलपुर में अब जल्द ही एक और नया रेलवे स्टेशन बनाकर तैयार किया जाएगा। दरअसल पहले न्यू स्टेशन टेकानी में बनना था, लेकिन अब जिले से 12 किलोमीटर दूर जगदीशपुर में न्यू भागलपुर स्टेशन बनाकर तैयार किया जाएगा। न्यू भागलपुर स्टेशन व वर्तमान भागलपुर स्टेशन के सौंदर्यकरण के प्रोजेक्ट का कार्य उत्तर प्रदेश के एक कंपनी को मिला था। अब इसको लेकर मालदा डिविजिन के द्वारा लेटर भी भेजा गया है। अब डीपीआर बनाने का कार्य किया जाएगा। इसके बाद वहां कार्य शुरू किया जायेगा।

जगदीशपुर में बनेगा नया स्टेशन

इसको लेकर मालदा डिवीजन के अधिकारी से जब बात की गई, तो उन्होंने बताया कि भागलपुर स्टेशन में अब जगह नहीं है। इसलिए न्यू रेलवे स्टेशन बनाने की कवायद की जा रही है, ताकि अब स्टेशन पर ट्रेनों का दबाव न पड़े। इसलिए जगदीशपुर में नया रेलवे स्टेशन बनाकर तैयार करना है। बताया जा रहा है की एजेंसी की टीम जल्द ही भागलपुर आएगी दोनो जगहों को देखेगी। दरअसल पहले यह भागलपुर से महज 3 किलोमीटर की दूरी पर टेकानी में इसको बनाना था लेकिन जगह नहीं मिलने के कारण जगदीशपुर में बनाया जाएगा।

पहले वाला भी रहेगा स्टेशन

दरअसल लोगों के मन मे एक संशय है कि जगदीशपुर में स्टेशन बनने के बाद क्या यहां का स्टेशन बंद हो जाएगा। आपको बता दें कि यहां का स्टेशन बन्द नहीं होगा। यहां का कायाकल्प किया जा रहा है और भी सुविधाओं से लैस किया जएगा। दरअसल भागलपुर में अब ट्रेन को रखने के लिए पर्याप्त जगह नहीं है। यहां वाशिंग में करने के लिए पिट कम पड़ रहे है। इसलिए नए स्टेशन को बनाने की बात सामने आई है। इसमें कई तरह की सुविधा होगी। आपको बता दें कि फुट ओवर ब्रिज, स्कलेटर, लिफ्ट, फूड प्लाजा, एटीम, पानी समेत कई तरह की सुविधा होगी। इसमें यार्ड का रिमॉडलिंग भी कराया जाएगा। इससे कई तरह की सुविधा होगी। भागलपुर के वर्तमान स्टेशन से ही गाड़िया गुजरेगी। इसलिए वर्तमान स्टेशन भी चालू रहेगा।