Bihar के इस जिले में बनेगा नया अत्याधुनिक बस स्टैंड, ऑटोमेटिक होगा पूरा कंट्रोल
Bihar News : बिहार की जनता को आवागमन संबंधी किसी भी समस्या का सामना न करना पड़े इसलिए सरकार निरंतर प्रयास कर रही है. बिहार की पूर्णिया जिले को बड़ी सौगात मिली है. यात्रियों के लिए यहां तमाम तरह की सुविधा मिलने वाली है.
Purnia Model Bus Stand : बिहार के पूर्णिया जिले को बड़ी सौगात मिली है. जिले में अत्याधुनिक सुविधा से लैस मॉडर्न बस स्टैंड बनाया जाएगा. शहर वासियों को इस प्रोजेक्ट से बड़ी उम्मीद है. शहर के लोग लंबे समय से इसका सपना देख रहे थे. जिले के लोगों का यह सपना जल्द ही सरकार होने वाला है. इस प्रोजेक्ट को लेकर कार्य योजना तैयार करके प्रशासन को भेजी जा चुकी है.
पूर्णिया के लोगों का यह सपना जल्द होगा पूरा
शासन की तरफ से मंजूरी मिलने की जल्द संभावना है। इसका निर्माण प्लान के तहत किया जाएगा. योजना मंजूरी मिलने के बाद इसके निर्माण कार्य में तेजी आने वाली है। बिहार के पूर्णिया में 38 करोड रुपए की लागत राशि से मॉडर्न बस स्टैंड का निर्माण किया जाएगा. पूर्णिया के लोगों की बड़े लंबे समय से चाहत थी की यहां भी एक साफ सुथरा अच्छा बस अड्डा हो. जहां पर यात्रियों को स्वच्छ वातावरण के अलावा मूलभूत सुविधाएं मिल सके. पूर्णिया के लोगों का यह सपना जल्द ही सच होने वाला है.
त्याधुनिक सुविधाओं से लैस बस अड्डे का निर्माण
बिहार के पूर्णिया में भी अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस बस अड्डे का निर्माण जल्दी शुरू किया जाएगा. 38 करोड़ की लागत से बनने वाले मॉडर्न बस अड्डे को जल्द स्वीकृति मिलने की संभावना है. इस बस स्टेशन का लुक यात्रियों के लिए एक अलग अनुभव देने वाला होगा. महानगरों की तर्ज पर पूर्णिया में विदेशी मॉडल का बस स्टेशन बनाया जाएगा.
बस स्टेशन का फुल कंट्रोल पूरी तरह से ऑटोमेटिक
आधुनिक तरीके से बनने वाले इस बस स्टेशन में बस के आने की एंट्री से लेकर पार्किंग तक का फुल कंट्रोल पूरी तरह से ऑटोमेटिक रहने वाला है. इस बस अड्डे पर ट्रैफिक व्यवस्था का खास ध्यान दिया जाएगा. इस आधुनिक बस अड्डे में बसों की एंट्री और निजी वाहनों की एंट्री के लिए अलग-अलग गेट रहने वाले हैं. इस आधुनिक बस अड्डे में निजी चार पहिया वाहनों के दो पहिया वाहनों के लिए अलग से पार्किंग की खास व्यवस्था होने वाली है.
पुराने बस अड्डे को तोड़कर
इस बस अड्डे की कार्य योजना तैयार करके प्रशासन को भेज दी गई है. इस मॉडर्न बस स्टेशन का निर्माण मूलभूत सुविधाओं को देखते हुए कार्मिक ढंग से किया जाएगा. रोड इंफ्रास्ट्रक्चर के मामले में पूर्णिया काफी विकास हुआ है. यहां पर बस स्टेशन में मूलभूत सुविधाओं के नहीं होने के चलते इस प्लान पर काम किया गया है. यह प्लान सरकार को काफी पसंद आया है. पुराने बस अड्डे को तोड़कर वहां नए बस अड्डे का निर्माण किया जाएगा.
एयर कंडीशनर वेटिंग रूम की सुविधा दी जाएगी
इस बस स्टेशन का निर्माण यात्रियों की सुख सुविधाओं को देखते हुए नए ढंग से करवाया जाएगा. बस स्टेशन पर किसी भी प्रकार की समस्या का सामना न करना पड़े इसलिए इसका निर्माण नियोजित तरीके से करवाया जाएगा. इस आधुनिक बस अड्डे में यात्रियों की सुविधाओं का खास ध्यान रखा जाएगा. यात्रियों को यहां पर एयर कंडीशनर वेटिंग रूम की सुविधा दी जाएगी. बस स्टेशन पर टिकट लेने के लिए ज्यादा टिकट काउंटर बनाए जाएंगे.
साफ सफाई की उच्चतम व्यवस्था
इस बस स्टेशन में यात्री विश्राम घर, स्टाफ विश्राम,गृह के अलावा बसों की साफ सफाई की उच्चतम व्यवस्था होने वाली है. पेट्रोल पंप की सुविधा भी मिलने वाली है. यात्रियों को इस आधुनिक बस स्टेशन में रेस्टोरेंट तक की सुविधा मिलने वाली है. यात्रियों के विश्राम के लिए बस स्टेशन पर वातानुकूलित कमरा भी मुहैया करवाया जाएगा.