The Chopal

टमाटर के बाद नेपाल से होगा इस चीज का निर्यात, प्रचंड सरकार करने वाली है भारत से बात

   Follow Us On   follow Us on
After tomato, this thing will be exported from Nepal, Prachanda government is going to talk to India

The Chopal - भारत में टमाटर की मूल्यवृद्धि को कम करने के लिए नेपाल से टमाटर आयात किया जा रहा है। इससे देश में टमाटर की कीमतें गिरी हैं। नेपाल अब भारत को कुछ और निर्यात करने की योजना बना रहा है। यह क्षेत्र है बिजली निर्यात का हैं। अगले दशक में नेपाल भारत से बिजली निर्यात करना चाहता है। इसके लिए वहां की सरकार भारत से वार्ता जारी रखना चाहती है।

ये भी पढ़ें - TV को भुला देगा सैमसंग का यह छोटा डिवाइस, 30 से 100 इंच तक की स्क्रीन

10 साल का विद्युत समझौता करने को इच्छुक नेपाल 

नेपाल के प्रधानमंत्री पुष्क कमल दाहाल 'प्रचंड' ने शुक्रवार को कहा कि अगले दस वर्षों में उनकी सरकार भारत को 450 मेगावाट से 10,000 मेगावाट बिजली निर्यात करना चाहती है। प्रचंड ने यहां नेपाल बिजली प्राधिकरण के 38वें वार्षिक समारोह को संबोधित करते हुए कहा कि इस संबंध में दोनों देशों के बीच एक शुरूआती द्विपक्षीय समझौता भी हुआ है। उनका कहना था कि "नेपाल फिलहाल करीब 450 मेगावाट बिजली भारत को निर्यात कर रहा है लेकिन हम अगले 10 वर्षों में इसे 10,000 मेगावाट तक ले जाने का इरादा रखते हैं। 

ये भी पढ़ें - Nitin Gadkari का बड़ा बयान, दागी नेताओं को नहीं किया जाएगा पार्टी में शामिल

प्रधानमंत्री मोदी से बातचीत 

प्रचंड ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने स्वच्छ ऊर्जा पर चर्चा की थी अपनी पिछली भारत यात्रा के दौरान। इस दौरान, अतिरिक्त बिजली के कारोबार के लिए वैश्विक बाजार तक पहुंचने पर भी सहमति हुई। उनका कहना था कि नेपाल पनबिजली क्षेत्र में महत्वपूर्ण बदलाव कर रहा है और विदेशी निवेश को आकर्षित करने में भी लगा हुआ है।

नेपाल से टमाटर 

भारतीय राष्ट्रीय उपभोक्ता सहकारी संघ मर्यादित (NCCF) ने नेपाल से दस टन टमाटर का आयात करने का अनुबंध किया है। केंद्र सरकार घरेलू टमाटर खरीदकर उपभोक्ताओं को रियायती दर पर बेचती है, साथ ही एनसीसीएफ भी आयात करती है। एनसीसीएफ के प्रबंध निदेशक एनीस जोसेफ चंद्रा ने कहा, ‘‘हमने नेपाल से 10 टन टमाटर आयात का अनुबंध किया है।’’