उज्जैन और शिवपुरी में बनेंगे एयरपोर्ट, धार्मिक और पर्यटन नगरी को हवाई कनेक्टिविटी का फायदा
MP News : मध्य प्रदेश में एयरपोर्ट निर्माण को लेकर सरकार की तरफ से बड़ा कदम उठाए जा रहा है. मध्य प्रदेश के दो जिलों में एयरपोर्ट निर्माण को लेकर 287 एकड़ जमीन तलाश की जा रही है. एयरपोर्ट अथॉरिटी की तरफ से अधिग्रहण की रिपोर्ट मांगी गई है.

Madhya Pradesh News : राज्य सरकार की ओर से मध्य प्रदेश के दो अलग-अलग जिलों में नए एयरपोर्ट बनाने की योजना है। एएआई (AAI) की तरफ से जमीन अधिग्रहण रिपोर्ट मांगी गई है, जिससे यह स्पष्ट है कि प्रक्रिया अब सक्रिय चरण में प्रवेश कर चुकी है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मध्यप्रदेश दौरे पर दतिया और सतना एयरपोर्ट का डिजिटल लोकार्पण किया था, अब उज्जैन और शिवपुरी में भी एयरपोर्ट बनाने की योजना है। शिवपुरी जिला प्रशासन के पास एयरपोर्ट के लिए लगभग 60 एकड़ जमीन है। जिसमें 46 एकड़ अतिरिक्त जमीन खोजने के निर्देश हैं। इससे धार्मिक और पर्यटक नगरी को हवाई कनेक्टिविटी का सीधा लाभ मिलेगा।
केंद्रीय अनुमोदन
केंद्र ने उज्जैन और शिवपुरी में हवाई अड्डे बनाने की अनुमति दी है। भू-अर्जन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। उज्जैन एयरपोर्ट के पास अभी 95 एकड़ जमीन है। AAI के पास फिलहाल केवल 95 एकड़ जमीन है, लेकिन एयरपोर्ट परियोजना के लिए 241 एकड़ जमीन की आवश्यकता है। शेष जमीन के इंतजाम को लेकर सरकार कार्य योजना पर जल्दी काम कर रही है। सरकार और एएआई (AI) के बीच तीन महत्वपूर्ण सौदे होंगे। इसमें निर्माण कार्य पर समझौता, संचालन व रखरखाव (ऑपरेशन एंड मेंटेनेंस) के संबंध में करार और एएआई (AI)को वैधानिक अनुमतियों के लिए अधिकृत करने के संबंध में अनुबंध शामिल हैं। एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया (Airport Authority of India) ने 241 एकड़ अतिरिक्त जमीन की मांग की है। 15 दिनों के अंदर रिपोर्ट जिला प्रशासन को सौंपनी होगी।
AAI ने भी उज्जैन, खंडवा, शहडोल, छिंदवाड़ा, नीमच और मंडला में एयरपोर्ट बनाने का योजना बनाया है। केंद्र सरकार रीजनल कनेक्टिविटी स्कीम के तहत 2024 में एयर स्ट्रिप को एयरपोर्ट में अपग्रेड करने की योजना बना रही है।
दतिया से दो नई उड़ानें
31 मई को प्रधानमंत्री मोदी भी दतिया एयरपोर्ट का उद्घाटन करेंगे। रीजनल कनेक्टिविटी स्कीम (RCS) के तहत बनाया गया मध्य प्रदेश का आठवां एयरपोर्ट होगा। यहां से 72 सीटर विमानों की नियमित दो उड़ानें खजुराहो और भोपाल के लिए होंगी।