Ajab Gajab : सिर्फ 80 रुपये में मिलेगा होटल में कमरा, परंतु एक अजीबोगरीब शर्त, जानकर रह जायेंगे हैरान
The Chopal : सबसे सस्ते होटल रूम की कीमत भी 700-800 रुपये तो होती ही है. लेकिन हम आपको एक ऐसे होटल के बारे में बता रहे हैं जहां आपको बस 1 डॉलर या 83 रुपये में 1 रात के लिए कमरा मिल जाता है. यह होटल जापान के फुकोका में स्थित है. यहां आप 100 येन में रह सकते हैं. 100 येन लगभग 1 डॉलर के बराबर होता है. अब आप सोच रहे होंगे कि इतना सस्ता कमरा कैसे हो सकता है. होटल की लागत कहां से निकलती होगी उसे फायदा कैसे होता होगा?
ये सवाल मन में आना लाजमी भी है. जाहिर है कि इतना सस्ता रूम बगैर किसी शर्त के नहीं मिलता है. इस कहानी में भी एक ट्विस्ट है. यह रूम सस्ता है लेकिन एक शर्त के साथ और इसी शर्त से होटल को कमाई होती है. शर्त यह है कि ग्राहक को अपना पूरा स्टे लाइव स्ट्रीम करना होगा.
सिर्फ कमरे की स्ट्रीमिंग
आपको बता दें कि होटल में रहने आए शख्स को केवल कमरे की ही लाइव स्ट्रीमिंग की इजाजत देनी होती है. बाथरूम कमरे से अलग है इसलिए वहां तक कैमरा नहीं पहुंच पाता है. इसके अलावा आपको लाइट्स बंद करने की भी अनुमति होती है. साथ ही यह लाइव स्ट्रीमिंग केवल वीडियो की होती है ऑडियो की नहीं. यानी आप अगर कमरे में कुछ बात करतें हैं तो लोग इसको सुन नहीं पाएंगे. जापान का फुकोका खूबसूरत उद्यानों, मंदिरों, म्यूजियम और तीर्थ स्थलों के लिए प्रसिद्ध है.
अतरंगी बिजनेस मॉडल
होटल अपने ग्राहकों से अपने पूरा स्टे लााइव स्ट्रीम करने के लिए कहता है. यानी उनके कमरे में कैमरे लगे हुए हैं और जब तक वह उस कमरे में हैं वह कैमरा उस कमरे की सारी गतिविधियां बाहर लोगों को दिखाता रहेगा. जो लोग लाइव स्ट्रीम देख रहे हैं उनसे होटल पैसे लेता है. यह तो साफ नहीं है कि इससे होटल को कितनी कमाई हो जाती है लेकिन असाही रयोकन नामक ये होटल कई सालो से इसी सिद्धांत पर काम कर रहा है. ऐसा नहीं है कि फुकोका में होटल कोई बहुत महंगे हैं. वहां आपको एक नॉर्मल कमरा 2-3 हजार रुपये में मिल जाता है. लेकिन यह होटल अल्ट्रा चीप है और लाइवस्ट्रीमिंग को इसने अपना कमाई का जरिया बना लिया है.
ये पढ़ें - UP में एक्सप्रेसवे किनारे औद्योगिक क्षेत्र बनाने के लिए इस शहर में जमीन की खरीद हुई शुरू